टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की ननद इन दिनों पति और सास-ससुर के साथ उमराह करने के लिए सऊदी पहुंची हुई हैं.
सबा इब्राहिम एक व्लॉगर हैं, जो अपने वीडियोज के जरिए हमेशा हेडलाइंस में बनी रहती हैं.
वहीं अब वो शादी के बाद ससुराल वालों के साथ उमराह करने पहुंच गई हैं, जहां से वो फैंस से पल-पल की अपडेट शेयर कर रही हैं.
एक वीडियो के जरिए सबा ने बताया था कि उनके हसबैंड सनी (खालिद नियाज) का सपना था कि वो अपने पेरेंट्स को उमराह करने के लिए लेकर जाएं.
सनी की जिंदगी में वो दिन भी आया जब उन्हें अपने मम्मी-पापा को उमराह करने का मौका मिला.
सबा इब्राहिम ने वीडियो के जरिए फैंस को मुंबई एयरपोर्ट से लेकर मदीना तक के सफर की झलक दिखाई.
मदीना पहुंचकर सबा इब्राहिम की आंखों में उनके पति का सपना पूरा होने की खुशी दिखी.
सबा का व्लॉग देखकर उनके फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.
कुछ दिनों से सबा इब्राहिम थोड़ी बीमार चल रही हैं, लेकिन डॉक्टर की परमिशन से वो खुशी-खुशी उमराह के लिए गईं और हर पल अपनी जर्नी को यादगार बना रही हैं.