सबा इब्राहिम मुश्किल फेज से गुजर रही हैं. मिसकैरिज के बाद धीरे-धीरे उनकी लाइफ बैक टू नॉर्मल हो रही है.
सबा ने खोया पहला बच्चा
सबा और उनके पति सनी ने मिसकैरिज की बुरी खबर अपने व्लॉग में शेयर की थी. इस हादसे को कपल ने अल्लाह की मर्जी बताया था.
इन इमोशनल मोमेंट्स में सबा को उनके पति और परिवार का सपोर्ट मिल रहा है. वे उनका मूड चिल करने की कोशिश कर रहे हैं.
नए व्लॉग में सनी पत्नी सबा और घर के बाकी बच्चों संग बाहर घूमने निकले हैं. सभी सबा का मूड ठीक करते दिखे.
सभी लोग बाहर गए, हैंगआउट किया और लजीज खाना खाया. सनी इस दौरान पत्नी का खूब ख्याल रखते दिखे.
इस व्लॉग में सबा पूरे 1 महीने बाद तैयार हुई हैं. सबा को फिर से नॉर्मल होते देख फैंस काफी खुश हैं.
सबा ने बताया कि उनका वजन अब पहले से बढ़ गया है. इसलिए उन्हें कपड़े टाइट हो रहे हैं.
फैंस की यही विश है कि सबा अपने दर्द को भुलाकर जिंदगी की नई शुरूआत करें. बहुत जल्द वे बुआ बनने वाली हैं.
सबा का भाभी दीपिका की डिलीवरी डेट नजदीक है. घर में बहुत जल्द किलकारी गूंजने वाली है.