टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम का कुछ समय पहले ही मिसकैरेज हुआ है. मिसकैरेज के बाद सबा काफी टूट गई थीं.
हनीमून पर निकलीं सबा
मुश्किल समय में सबा इब्राहिम के पति खालिद नियाज साए की तरह उनके साथ खड़े रहे. सबा के परिवार ने भी उन्हें मिसकैरेज के दुख से बाहर निकालने की काफी कोशिश की.
सबा अब अपनी नॉर्मल लाइफ में लौट रही हैं. वो अपने हनीमून के लिए पति खालिद संग जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो गई हैं.
सबा और खालिद को ट्रेन के टिकट्स नहीं मिले, इसलिए वो कार से ही जम्मू-कश्मीर अपना हनीमून एन्जॉय करने पहुंच गए हैं.
लेकिन कश्मीर जाने से पहले सबा और खालिद एक रात दिल्ली में रुके. कपल ने नोए़डा के DLF मॉल से हनीमून के लिए शॉपिंग की.
कश्मीर में पहनने के लिए सबा ने अपने लिए गर्म कपड़े भी खरीदे. दरअसल, सबा और खालिद ने अचानक से ही कश्मीर जाने का प्लान बनाया, ऐसे में वो कुछ तैयारी नहीं कर पाए.
नोएडा से ही उन्होंने शॉपिंग की. फिर ओखला के शाहीन बाग में कपल ने अपना डिनर एन्जॉय किया. दोनों ने शाहीन बाग की स्पेशल निहारी खाई.
मौदहा से लंबा सफर तय करने के बाद सबा और खालिद हनीमून के लिए जम्मू पहुंच गए हैं. वहां दोनों अपनी जिंदगी के खूबसूरत पल गुजार रहे हैं.
सबा और खालिद ने वादा किया है कि वो कश्मीर में अपने हनीमून के हर मोमेंट्स को फैंस संग साझा करेंगे. सबा और खालिद को फैंस भी हैप्पी हनीमून विश कर रहे हैं.