6 March 2023 PC: Instagram

'इज्जत-जिल्लत अल्लाह देता है', हेटर्स पर भड़कीं दीपिका की ननद सबा, ऐसा क्या हुआ?

सबा-खालिद का हेटर्स को जवाब

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की ननद और यूट्यूब सबा इब्राहिम सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

सबा इब्राहिम अपने यूट्यूब व्लॉग में अपनी जिंदगी से जुड़ी हर-छोटी बड़ी चीज शेयर करती हैं. 

लेकिन अब नए व्लॉग में सबा इब्राहिम और उनके हसबैंड खालिद नियाज ट्रोल्स पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं. 

दरअसल, कई यूजर्स सबा को ट्रोल कर रहे हैं. हेटर्स का कहना है कि सबा अपनी सास की खिदमत नहीं करतीं. अपनी बेटी खाला की इज्जत भी नहीं करतीं. 

सबा की तबीयत का भी कुछ लोग मजाक उड़ा रहे हैं. कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि सबा घर के काम नहीं करती हैं.

सबा और उनके हसबैंड ने अब हेटर्स पर गुस्सा निकाला है. सबा ने रोते हुए कहा- आप हर छोटी-बड़ी चीज पर बोलते हैं, तो बोलिए, लेकिन आपने मेरी तबीयत का मजाक उड़ाया वो मुझे बुरा लगा. 

कुछ लोग सबा को बेशर्म कह रहे हैं. इसपर सबा ने कहा कि अगर अपनी फैमिली को सपोर्ट करना बेशर्मी है तो मैं बेशर्म हूं.

सबा के हसबैंड बोले- जिसको जो लगता है लगने दो. हमें पता है तुम अच्छी वाइफ हो, अच्छी बेटी हो. 

खालिद ने कहा- मुझे बोला जाता है गुटखा खाने वाला. इज्जत और जिल्लत देने वाला अल्लाह है. आप लोग कोई नहीं होते. 

पति के सपोर्ट में सबा बोलीं- वो खाता था उसको आदत थी, लेकिन अब उसने छोड़ दिया है. कोई इंसान अच्छी चीज करने की कोशिश कर रहा है, तो आप मजाक उड़ा रहे हो. 

सबा कहती हैं- मैंने किसी का क्या बिगाड़ा है. मेरी तबीयत का भी मजाक उड़ा रहे हैं. फिर खालिद ने कहा- मुझे ऐसे लोगों से फर्क नहीं पड़ता है. 

खालिद आगे कहते हैं- सबा के दिल में बहुत सारी चीजें थीं, इसलिए हमने बोला. हम उमराह पर जा रहे हैं आप सब हमारे लिए दुआ करिए. 

बता दें कि सबा इब्राहिम से पहले दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम का भी हेटर्स पर गुस्सा फूटा था. कई लोगों ने दीपिका की प्रेग्नेंसी को फेक बताया था और शोएब को घमंडी कहा था.