दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम दोनों ही 21 जून को बेबी बॉय के पेरेंट्स बने हैं. इब्राहिम परिवार में खुशियां आई हैं.
बेटे का घर पर ग्रैंड वेलकम भी हो चुका है. वहीं, दीपिका की ननद सबा को अपने मिसकैरिज के दिन याद आ गए.
सबा ने भाई-भाभी और बेबी की फोटो शेयर कर पोस्ट लिखी है, जिसे लिखते हुए वह इमोशनल हो गईं.
सबा ने लिखा- आप सबकी दुआओं का शुक्रिया. आप सबकी दुआ से हमारी फैमिली को खुशी मिली है.
"अल्लाह सबको यह खुशी दिखाएं. हर बेऔलाद को औलाद दें. और आगे भी ऐसे ही हमारे बच्चे को इसी तरह दुआ में याद रखें."
"थैंक्यू भाई-भाभी हम सबको इतनी बड़ी खुशी देने के लिए. और मुझे और सनी को बुआ और फूफा बनाने के लिए."
बता दें कि इसी साल दीपिका की ननद सबा का मिसकैरिज हुआ है, जिसके बाद वह काफी टूट गई थीं.
सबा ने अपने दर्द को एक वीडियो के जरिए फैन्स को बताया था. साथ ही मिसकैरिज की खबर दी थी.
सबा आजकल अपनी हेल्थ का ध्यान रख रही हैं, साथ ही बेबी प्लानिंग भी कर रही हैं.
बता दें कि सबा, एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की ननद हैं. यूट्यूब पर यह पर्सनल लाइफ को लेकर व्लॉग्स डालती रहती हैं.