दीपिका कक्कड़ की ननद और फेमस यूट्यूबर सबा इब्राहिम सोशल मीडिया पर राज करती हैं. यूट्यूब के साथ सबा इंस्टाग्राम पर भी सुपर एक्टिव रहती हैं.
पति संग रोमांटिक हुईं सबा
सबा इब्राहिम अक्सर पति खालिद नियाज संग स्पेशल पोस्ट शेयर करती हैं. अब उन्होंने पति संग एक रोमांटिक वीडियो साझा किया है, जिसे देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी.
नए वीडियो में सबा इब्राहिम आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के गाने 'तुम क्या मिले...' पर रोमांटिक डांस करती नजर आ रही हैं.
वीडियो में देख सकते हैं कि सबा पति की बांहों कितना ज्यादा खुश हैं. पति संग रोमांटिक डांस करते हुए उनके चेहरे का ग्लो भी बढ़ गया है.
सबा ने पति संग अपने रोमांटिक वीडियो को एक खूबसूरत कैप्शन के साथ शेयर किया है. उन्होंने लिखा- हम जमाने की निगाहों में कभी गुमनाम थे. इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाई है और पति खालिद को टैग भी किया है.
सबा व्हाइट प्रिंटेड फ्रॉक में काफी प्यारी लग रही हैं. उन्होंने अपने लुक को व्हाइट स्नीकर्स और हिजाब के साथ कंप्लीट किया है. वहीं, खालिद ब्लू शर्ट और ब्लैक ट्राउजर में काफी जंच रहे हैं.
बता दें कि सबा इब्राहिम टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन हैं. सबा एक फेमस यूट्यूबर भी हैं. उनके Vlogs काफी पसंद किए जाते हैं.
सबा शादी के बाद पति संग गांव में शिफ्ट हो गई हैं, क्योंकि उनकी ससुराल मौदहा में है. हालांकि, वो अपने परिवार से मिलने मुंबई आती रहती हैं.
सबा के भाई-भाभी की बात करें तो दीपिका मां बनने के बाद ब्रेक पर हैं. वहीं, शोएब का शो 'अजूनी' ऑफएयर होने जा रहा है.