ससुराल आकर सबा से नाराज हुए पति? बोले- दगाबाज हो तुम..., क्या है रिश्ते का सच?

18 jULY 2023

PC: Instagram/Youtube

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की ननद और शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम भी पॉपुलैरिटी में अपने भाई-भाभी से कम नहीं हैं. सबा एक फेमस Vlogger हैं. यूट्यूब पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. 

सबा के लिए पति ने गाया गाना

सबा इब्राहिम ने नवंबर 2022 में अपने सपनों के राजकुमार खालिद नियाज से शादी रचाई थी. शादी के बाद वो मुंबई की आलीशान जिंदगी छोड़कर मौदहा में शिफ्ट हो गईं. 

लेकिन सबा अक्सर पति संग मुंबई में अपने मायके आती-जाती रहती हैं. अब दीपिका-शोएब के बेटे संग समय बिताने के लिए वो कुछ दिनों से मुंबई में ही रह रही हैं. 

ससुराल की तरह सबा मायके में भी अपने पति खालिद संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का कोई मौका नहीं छोड़तीं. सबा के हसबैंड खालिद ने अब उनके लिए एक गाना गया. 

सबा के लिए खालिद का गाना तो बिल्कुल भी रोमांटिक नहीं था, लेकिन फिर भी सबा अपने पति के सिंगिंग टैलेंट को खूब एन्जॉय करती दिखीं. 

खालिद ने सबा के लिए 'काली-काली जुल्फों के फंदे ना डालो' गाना गाया. वीडियो में खालिद को गाते सुन सकते हैं- 'बड़े जख्म सीने पर खाए हुए हैं...दगाबाज हो तुम सितम ढाने वाले...

पति के गाने को सबा अपने कैमरे में कैद कर लेती हैं, लेकिन जैसे ही खालिद को पता चलता है कि सबा उनकी वीडियो बना रही हैं, तो वो रुक जाते हैं और हंसने लगते हैं.

सबा और सनी का प्यार और खट्टी-मीठी नोकझोंक को फैंस काफी पसंद करते हैं. उनके Vlogs यूट्यूब पर ट्रेंड में रहते हैं. दीपिका-शोएब की तरह सबा को भी फैंस का बेशुमार प्यार मिलता है. वैसे आप सबा को फॉलो करते हैं या नहीं?