बेटे को लेकर 'झलक' के सेट पर पहुंचीं दीपिका, पैप्स को कराया चुप, देखता रहा रुहान

12 FEB 2024

Credit: Yogen shah

झलक दिखला जा 11 को फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है. टीवी के हार्टथ्रोब शोएब इब्राहिम भी इसका हिस्सा हैं.

बेटे संग दिखीं दीपिका

हर वीक वो अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से जजों और ऑडियंस को इंप्रेस कर रहे हैं. अपकमिंग एपिसोड फैमिली स्पेशल होगा.

सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले सेट पर आकर उन्हें चियरअप करेंगे. सोमवार को फैमिली स्पेशल वीक की शूटिंग हो रही है.

दीपिका कक्कड़ को उनके बेटे रुहान के साथ सेट पर देखा गया. एक्ट्रेस रेड सूट में बेटे को गोद में लिए दिखीं.

दीपिका पति शोएब को सपोर्ट करने पहुंची हैं. उन्हें देखते ही पैपराजी ने मां-बेटे को अपने कैमरे में कैद करना शुरू कर दिया.

दीपिका पैप्स को देखकर उन्हें शशश... बोलते हुए चुप रहने को कहती हैं. फिर सभी को आवाज ना करने और आराम से बोलने को कहती हैं.

इसके बाद वो बेटे रुहान का हाथ पकड़कर पैप्स को हैलो करवाती हैं. क्यूट रुहान कैमरा के सामने शांत दिखा.

वो कोई रिएक्शन नहीं दे रहा था. रुहान पैप्स को बस देखता रहा. स्टारकिड की मासूमियत पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं.

फैंस को फैमिली वीक एपिसोड देखने का बेसब्री से इंतजार है. दीपिका शोएब और उनका बेटा रुहान तीनों को स्क्रीन पर देखना ट्रीट होगी.