दीपिका कक्कड़ ने पति शोएब इब्राहिम का जन्मदिन केक काटकर सेलिब्रेट किया और साथ ही एक प्यारा सा पोस्ट भी शेयर किया.
शोएब की दीवानी दीपिका
दिपिका ने लिखा- हर दुआ में आपका नाम है, इन अल्फाजों से बढ़कर कुछ नहीं है, जिससे समझा सकूं कि आप मेरे लिए क्या महत्व रखते हैं.
'वक्त के साथ आपकी मोहब्बत ने मेरी जिंदगी को सिर्फ और ज्यादा खूबसूरत बनाया है. और अब ये सफर साथ में और ज्यादा खूबसूरत होने वाला है.'
दीपिका ने लिखा- हां, आप पापा जो बनने वाले हैं. मैं इंतजार नहीं कर सकती आपको पापा बनते देखने का. आप अब तक बेस्ट बेटा, बेस्ट भाई, बेस्ट पति रहे हो.
'लेकिन अब, इंशाअल्लाह, आप बेस्ट पापा भी बनेंगे. आपको जिंदगी की हर खुशी मिले. हर वो चीज मिले जिसकी आपको ख्वाहिश है.'
दीपिका ने आगे लिखा- क्योंकि मैं जानती हूं आप सिर्फ और सिर्फ बेहतर ही डिजर्व करते हो. हैप्पी बर्थडे मेरी जिंदगी. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए इस बर्थडे पोस्ट में दीपिका ने अपने दिल की बात कह डाली है. उन्होंने अपनी इमोशन्स को बखूबी बयां किया है.
ये देख कपल के फैंस भी भावुक हो उठे. दोनों का प्यार यूजर्स के भी दिल को छू गया. कमेंट कर हर किसी ने तारीफ की.
यूजर्स ने लिखा- इतने इमोशन्स से रुला गए आप. अल्लाह आपकी जोड़ी को हमेशा बनाए रखे. आपको एक हेल्दी बेबी से नवाजे.