25 Jan, 2023 Source - Instagram

5 स्टार होटल से कम नहीं दीपिका-शोएब का घर, देखें इनसाइड फोटोज   

आलीशान है दीपिका-शोएब का घर

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम शादी के पांच साल बाद पेरेंट्स बनने वाले हैं. 

ये गुडन्यूज जानने के बाद दीपिका और शोएब के घर को अंदर से देखना बनता है. आखिरकार नन्हे मेहमान का वेलकम भी तो वहीं होगा. 

पिछले साल शोएब इब्राहिम ने व्लॉग में फैंस को अपने आलिशान घर की झलक दिखाई थी. 

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ का घर अंदर से बेहद खूबसूरत है. 

दीपिका और शोएब ने अपने घर के इंटीरियर पर काफी अच्छा काम किया है. 

 दीपिका-शोएब के घर के सोफे से लेकर डाइनिंग टेबल तक क्लासी और यूनिक नजर आते हैं. 

कपल में खुदा की इबादत के लिए खूबसूरत सा नमाज रूम भी बनवाया है. 

दीपिका कक्कड़ ने घर की बालकनी को काफी खास अंदाज में डिजाइन किया हुआ है, जहां वो अकसर फोटोशूट कराती नजर आती हैं. 

दीपिका कक्कड़ अब अपने किचन को भी नया लुक दे रही हैं, जो काफी स्टाइलिश नजर आ रहा है. 

दीपिका और शोएब का घर सच में किसी फाइव स्टार से कम नहीं है.