इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं. डिलीवरी के 20 दिन दीपिका कक्कड़ बेटे संग घर आ गई हैं.
दीपिका-शोएब का बेबी आया घर
घर पर शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ के बेटे का शानदार वेलकम किया गया. पापा बनने के बाद कपल ने नया Vlog शेयर करके फैंस को अपना हालचाल भी बताया.
बेबी बॉय के पेरेंट बनने के बाद दीपिका और शोएब की जिंदगी बदल गई है. हालांकि, इस नई जर्नी में वो अपने फैंस को साथ लेकर चल रहे हैं.
इसलिए शोएब ने फैंस को सवाल-जवाब करने का मौका दिया. इंस्टाग्राम पर Q&A सेशन के दौरान एक फैन ने पूछा, आप बेटे के साथ नए लग्जरी घर में कब शिफ्ट होंगे.
इसका जवाब देते हुए शोएब ने कहा कि 'जब तक वो पूरी तरह से बेटे के लिए तैयार नहीं हो जाता. मतलब शिफ्ट होने के बाद बेबी को कोई तकलीफ ना हो.'
मतलब शोएब-दीपिका चाहतें कि जब घर पूरी तरह से रेडी हो जाए, तभी वो बेबी को लेकर उसमें जाएं. ताकि उसे किसी तरह की दिक्कत से ना गुजरना पडे़.
शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ की शादी 2018 में हुई थी. शादी के 5 साल बाद दीपिका को मां बनने की खुशी मिली है.
दीपिका टीवी शो 'ससुराल सिमर का' में सिमर का रोल अदा करने के लिए जानी जाती हैं. वहीं शोएब इन दिनों 'अजूनी' सीरियल में नजर आ रहे हैं.