ट्रोल‍िंग के बाद शोएब-दीपिका को आई अक्ल, पहलगाम पर जताया दुख, बोले- फांसी दो

23 APR 2025

Credit: Instagram

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम का फाइनली पहलगाम हमले पर रिएक्शन आया है. कपल ने दुख जताते हुए आतंकियों को सजा देने की मांग की है.

दीपिका-शोएब का पोस्ट

दीपिका ने आतंकियों के बने स्केच का पोस्ट शेयर कर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि- इन्हें ढूंढो और फांसी पर लटका दो. साथ ही दिल टूटने का इमोजी भी दिया. 

वहीं शोएब ने कुरान में लिखी लाइनों को याद करते हुए कहा- जो मासूम लोगों की जान लेता है, वो ऐसा ही ही है जैसे पूरी इंसानियत को मार देना. 

साथ ही रिक्वेस्ट करते हुए आगे लिखा कि इन्हें ढूंढो और इन्हें मार डालो. बता दें, हमले पर कपल के ये रिएक्शन ट्रोल होने के बाद आए हैं.  

दरअसल, दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम कश्मीर की सैर पर थे. वो अपने परिवार के साथ थे. पहलगाम से कपल ने कई तस्वीरें भी शेयर की थी. 

हालांकि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कुछ वक्त पहले ही वो वापस लौटे. इसके बाद उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर ये तो बता दिया कि वो सब सेफ हैं और जल्द ही व्लॉग रिलीज करेंगे. 

लेकिन इतने बड़े नरसंहार पर न तो दीपिका और न ही शोएब ने कोई रिएक्शन दिया या दुख जताया. ये बात यूजर्स ने भी नोटिस की और उन्हें ट्रोल कर दिया. 

फैंस कपल को आइडल मानते हैं ये देखते हुए उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई गई, और कहा कि इन्हें सिर्फ अपने व्लॉग्स की चिंता है. 

इसके बाद शोएब और दीपिका, दोनों ने ही अपने-अपने इंस्टा पर स्टोरी शेयर कर पहलगाम हमले पर ओपिनियन शेयर किया. अब देखना होगा कि वो अपने व्लॉग में क्या कहते हैं!