19 FEB 2024
Credit: Instagram
सेलेब्रिटी डांस शो झलक दिखला जा फिनाले के नजदीक है. फैमिली वीक एपिसोड का काफी बज रहा. कंटेस्टेंट्स की दर्द भरी कहानियों को दिखाया गया.
मनीषा रानी के पेरेंट्स का तलाक, शिव के पापा का हार्ट अैटक, श्रीराम का मम्मी पापा से अलग रहने का दर्द, दीपिका-शोएब का बेटे को लेकर इमोशनल एंगल दिखाया गया.
रियलिटी शो की टीआरपी हाई करने के लिए कंटेस्टेंट्स की फैमिली लाइफ को खूब एक्सपोज किया जा रहा है. वहीं पॉपुलर कपल शोएब-दीपिका को उनके एक्ट के लिए ट्रोल किया गया.
शो में शोएब को मिल रही माइलेज से यूजर्स नाराज हैं. उन्हें लगता है कभी जजों को बिरयानी खिलाकर, बहन सबा का बुलाकर, तो कभी बेटे-पत्नी दीपिका के जरिए शोएब वोट जुटाने की कोशिश में हैं.
हर डांस एक्ट के बाद उनका पूरा परिवार सोशल मीडिया पर वोट अपील करने में जुट जाता है. यूजर्स के मुताबिक, शोएब शो में बेचारा बनकर नंबर जुटा रहे हैं.
दीपिका झलक के मंच पर दो बार एंट्री ले चुकी हैं. एक बार सबा आई थीं. डांस शो को फैमिली ड्रामा दिखाना, इब्राहिम परिवार को लगातार प्रमोट किए जाने से लोग नाराज हैं.
दीपिका झलक के मंच पर दो बार एंट्री ले चुकी हैं. एक बार सबा आई थीं. डांस शो को फैमिली ड्रामा और इब्राहिम परिवार को लगातार प्रमोट किए जाने से लोग नाराज हैं.
यूजर्स एक्टर को बिरयानी बॉय का टैग दे रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- स्लिम दिखने के लिए शोएब फिल्टर लगाते हैं. वो डांस नहीं करना जानते, इसलिए सिम्पैथी के लिए परिवार का सहारा ले रहे.
एक शख्स ने लिखा- डांस कहां है. फालतू में इसको हाईप दे रहे हैं शो में. कईयों ने शोएब को शो से बाहर निकालने की मांग की है. यूजर्स को लगता है झलक स्क्रिप्टेड शो बन गया है.
एक यूजर लिखता है- बिरयानी बॉय को कोई पसंद तो नहीं करता. कैसे इतने लाइक्स मिल जाते हैं. यूजर ने मजे लेते हुए कहा- बिरयानी, पत्नी, बच्चे के भरोसे इसकी जीत पक्की है.