शादी के 6 साल बाद दीपिका संग दूसरा बेबी प्लान कर रहे शोएब! बोले- अल्लाह ने चाहा तो...

16 Apr 2024

Credit: Instagram

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टेलीविजन के पॉपुलर कपल हैं, जो अब Youtube की दुनिया में भी अपनी पहचान बना चुके हैं.

दूसरी बार पापा बनेंगे शोएब!

हाल ही में शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल पर ईद का Vlog शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि बेटे रुहान के साथ ये उनकी पहली ईद थी. पर ईद का त्यौहार वैसा नहीं गया, जैसा उन्होंने सोचा था. 

शोएब बताते हैं कि 'रुहान के दांत निकल रहे हैं. इसलिये 6-7 दिन से वो फीवर में था. रुहान की तबीयत खराब होने की वजह से हमारी ईद वैसी नहीं गई, जैसी हमने सोची थी.' 

दीपिका ने कहा कि 'बेबी होने के बाद ऐसा ही होता है, जैसी चीजें प्लान की जाती हैं, वैसी नहीं होती है. बच्चा होने के बाद सारी चीजें उसके हिसाब से होती हैं.'

शोएब बताते हैं- रुहान को फीवर आने की वजह से हम थोड़ा घबरा गये थे. लग रहा था कि इतने दिन से फीवर क्यों नहीं उतर रहा. समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा क्यों हो रहा है. 

'इसके बाद डॉक्टर ने कहा कि ऐसा ही होता है, तब समझ आया कि अच्छा दांत निकलने पर फीवर आता है.'

'अब अगर अल्लाह ने चाहा और दूसरा बेबी हुआ, तो हमें पता रहेगा कि अच्छा ऐसा होता है.' शोएब की बात पर दीपिका हंस देती हैं.

बता दें कि दीपिका और शोएब की शादी 2018 में हुई थी. शादी के पांच साल बाद पिछली साल कपल ने लाइफ में बेटे रुहान का वेलकम किया.