दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टेलीविजन के फेवरेट कपल में से एक हैं. शादी के चार साल बाद दीपिका मां बनने वाली हैं और वो अपने प्रेग्नेंसी फेज को खूब एंजॉय कर रही हैं.
रमजान से पहले दीपिका अपने बेबी मून पर गईं. इसके बाद उन्होंने अपने और परिवार के लिए जमकर शॉपिंग की. वहीं अब उन्हें सैलून के बाहर स्पॉट किया गया.
एक ओर जहां दीपिका ने स्काई ब्लू कलर का लूज सलवार-सूट पहना था. वहीं दूसरी ओर शोएब जींस-टीशर्ट में नजर आए. कपल ने हंसते-मुस्कुराते हुए पैपराजी के कैमरे पर पोज भी दिया.
दीपिका के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो और मां बनने की खुशी दिखी. इससे पहले भी एक्ट्रेस पैपराजी के सामने आने वाले नन्हे मेहमान को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर कर चुकी हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उनका सेकंड ट्राइमेस्टर चल रहा है. डिलीवरी में अब कुछ ही समय बचा है.
प्रेग्नेंसी में भी दीपिका कक्कड़ काम और घर को लेकर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. व्लॉग शेयर करते हुए कभी वो कुकिंग टिप्स देती हैं, तो कभी खुश रहने के तरीके बताती हैं.
शोएब इब्राहिम भी प्रेग्नेंसी में दीपिक को खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. बिजी होने के बावजूद किसी ना किसी तरह वो अपनी पत्नी को सरप्राइज करते रहते हैं.
इब्राहिम फैमिली ट्रोर्ल्स के निशाने पर भी रहती है. कई बार शोएब को उनके एटीट्यूड के लिए ट्रोल किया जा चुका है.
शोएब के प्यार पर सवाल उठते हैं, तो दीपिका चुप नहीं रहती हैं. वो वीडियो शेयर करके फौरन हेटर्स को जवाब देती हैं. फिलहाल वो निगेटिविटी से दूर खुश रहने की कोशिश कर रही हैं.