दीपिका-शोएब ने ईद पर लगवाई खास मेहंदी, देखकर खुश हुए फैन्स, बोले- जोड़ी हो तो ऐसी

31 Mar 2025

Credit: Dipika Kakar

दीपिका कक्कड़ पति शोएब इब्राहिम के साथ जोरो-शोरो से ईद मना रही हैं. हाथों पर एक्ट्रेस ने मेहंदी लगवाई है, लेकिन ये काफी स्पेशल है.

दीपिका-शोएब की मेहंदी

वो इस लिए, क्योंकि दीपिका ने शोएब का इंगेजमेंट फिंगर पर नाम लिखवाया है. वहीं, शोएब ने भी दीपिका का नाम लिखवाया है. 

दोनों ने ही एक-दूसरे पर प्यार लुटाते हुए ये किया है. ईद का जश्न दोगुना हो चुका है, क्योंकि घर में एक और नया मेहमान जो आने वाला है. 

दरअसल, शोएब की बहन और दीपिका की ननद सबा इब्राहिम मां बनने वाली हैं. कुछ महीनों पहले ही उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज रिवील की थी. 

सबा का काफी ध्यान रखा जा रहा है. वो भी मुंबई में ही रहने लगी हैं. सबा ने खुद का रेस्त्रां शुरू किया है जो काफी अच्छा चल रहा है. 

दीपिका और शोएब का बेटा रुहान भी ईद का त्योहार काफी जोरो-शोरो से मना रहा है. वो बड़ा हो चुका है. पिंक कुर्ता पायजामा में शोएब के साथ रूहान ट्विनिंग करते नजर आए.