1 महीने का हुआ दीपिका-शोएब का बेटा, गांव से आए कीमती गिफ्ट्स, परिवार ने मनाया जश्न

22 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम/ यूट्यूब

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने 21 जून को अपने पहले बेटे को जन्म दिया था.  दीपिका और शोएब का बेटा अब पूरे 1 महीने का हो गया है. 

1 महीने का हुआ दीपिका-शोएब का बेटा

नन्हे रुहान के 1 महीने के होने पर इब्राहिम परिवार ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. 

दीपिका-शोएब के बेटे के लिए गांव से रिश्तेदारों ने कई कीमती तोहफे भेजे हैं, जिन्हें शोएब की बहन सबा इब्राहिम मुंबई लेकर आई हैं. 

शोएब ने नए Vlog में सभी गिफ्ट्स को अनबॉक्स किया और फैंस को भी बेटे रुहान को मिले कीमती गिफ्ट्स की झलक दिखाई. 

शोएब की फुप्पो ( बुआ) ने उनके बेटे के लिए कपड़े और चांदी के कड़े भेजे, जबकि बेटी खाला ने बच्चे को नजर से बचाने के लिए ब्लैक मोतियों की माला और ढेर सारे कपड़े भेजे.

गिफ्ट्स अनबॉक्स करने के बाद सबा इब्राहिम ने अपने भतीजे रुहान के 1 महीने का होने पर घर में प्यारा सा सरप्राइज अपने भाई शोएब और दीपिका भाभी को दिया.

भतीजे रुहान के 1 महीने का होने पर सबा इब्राहिम ने 1 लिखा हुआ क्यूट केक मंगाया और बेबी को कई सारे खिलौने भी दिए.  पूरे इब्राहिम परिवार ने घर के चिराग के लिए एक साथ मिलकर खुशी से जश्न मनाया.

इसके साथ ही कपल ने इस खास मौके पर अपने लिटिल प्रिंस रुहान की पहली झलक भी दिखाई. फोटो में शोएब अपने लाडले को थापे दिखे, जबकि दीपिका बेटे रुहान का हाथ चूमती नजर आईं. कपल पेरेंटहुड जर्नी को काफी एन्जॉय कर रहा है. 

दीपिका की बात करें तो उन्हें ससुराल सिमर का शो से काफी फेम मिला है. फिलहाल वो ब्रेक पर हैं. वहीं, शोएब अजूनी शो में नजर आ रहे हैं.