22 June 2025
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के लिए बीता कुछ समय काफी मुश्किल भरा रहा. कैंसर सर्जरी के बाद दीपिका फिर से अपनी नॉर्मल जिंदगी में वापस लौट रही हैं.
दीपिका और शोएब इब्राहिम ने अब सादगी से अपने लाडले बेटे रुहान का बर्थडे सेलिब्रेट किया. बेटे के दूसरे जन्मदिन पर दीपिका ने अपने लाडले के लिए एक स्पेशल पोस्ट भी शेयर की है.
दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बेटे संग एक क्यूट एंड एडोरेबल वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दीपिका बेटे रुहान को लाड करती हुई नजर आ रही हैं.
रुहान संग दीपिका मस्ती करती हुई दिखाई दीं. नन्हे रुहान संग दीपिका का खूबसूरत बॉन्ड फैंस का दिल जीत रहा है.
बेटे संग प्यारा सा वीडियो शेयर करते हुए दीपिका ने अपने लाडले के लिए इमोशनल नोट भी लिखा है. कैप्शन में एक्ट्रेस ने बेटे के लिए अपने प्यार और फीलिंग्स को बयां किया.
दीपिका ने लिखा- ये दिन खत्म होने से पहले…मेरे स्ट्रॉन्ग बच्चे को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई... मेरी हर दुआ तेरे लिए मेरे बच्चे.
अल्लाह हमेशा खुश रखे, हमेशा सलामत रखे. मम्मा तुमसे बहुत प्यार करती है और मेरा रुहान मम्मा की जान है.
बेटे के लिए दीपिका की पोस्ट फैंस का दिल जीत रही है. फैंस और सेलेब्स दीपिका की पोस्ट के कमेंट सेक्शन में नन्हे रुहान को बर्थडे विश कर रहे हैं. फैंस रुहान को ढेर सारी दुआएं भी दे रहे हैं.
बता दें कि दीपिका-शोएब ने अपने बेटे का पहला बर्थडे काफी सादगी से मनाया था. वो बेटे के दूसरे बर्थडे को जोरों-शोरों से मनाना चाहते थे, लेकिन दीपिका की कैंसर सर्जरी के बाद कपल ने इस बार भी सादगी से ही बेटे का जन्मदिन मनाया.