मुंबई की आलीशान जिंदगी छोड़ गांव में रहती हैं सबा, चली गई लाइट, हुआ सि‍र दर्द

11 July 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

दीपिका कक्कड़ की ननद और शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम शादी के बाद मौदहा में शिफ्ट हो गई हैं. गांव में सबा की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है.

गांव से मुंबई लौटीं सबा

सबा अपने Vlog में अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट देती हैं. पति संग उनकी नोक-झोंक को लोग काफी पसंद भी करते हैं. 

लेकिन गांव में सबा की जिंदगी इतनी भी आसान नहीं है. वो कभी चूल्हे पर हलवा बनाती दिखती हैं, तो कभी खेतों में सब्जी तोड़ते हुए नजर आती हैं. 

अब ससुराल में लाइट चले जाने से सबा काफी परेशान हो गईं. गर्मी से परेशान सबा आधी रात तक छत पर बैठी रहीं. 

अगली सुबह सबा को अपने भतीजे से मिलने मुंबई आना था, लेकिन उनके पति खालिद नियाज उठ ही नहीं रहे थे. पति के देर तक सोने से सबा काफी गुस्सा हो गईं.  

पति के उठने पर सबा ने तैयार होकर उनसे अपना फोटोशूट कराया. लेकिन सबा की तस्वीरें लेते-लेते खालिद भी काफी परेशान हो गए. उन्होंने कहा- मेरी जान निकलने वाली है, क्योंकि ये (सबा) मुझसे अब 200-300 फोटो खिंचवाएगी. मैं बेहोश हो जाऊंगा.

सबा इब्राहिम अब अपने भाई-भाभी शोएब और दीपिका के बेटे से मिलने मुंबई आ चुकी हैं. सबा ने नन्हे मेहमान का घर में ग्रैंड वेलकम किया. 

भतीजे को गोद में लेकर सबा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सबा समेत पूरा इब्राहिम परिवार इस समय जश्न में डूबा हुआ है. 

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ की बात करें तो दोनों टीवी के पॉपुलर कपल हैं. शोएब इन दिनों Ajooni शो में नजर आ रहे हैं, जबकि दीपिका मदरहुड जर्नी एंजॉय कर रही हैं.

वहीं, सबा शोएब की बहन हैं, सबा एक यूट्यूबर भी हैं. शादी के बाद उन्होने पति संग गांव में घर बसा लिया है.