ये नहाते नहीं हैं क्या? शहर-शहर घूमने के बाद रुहान से मिलने पहुंचीं दीपिका की ननद, हुईं ट्रोल

20 Sept 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

शोएब इब्राहिम की बहन और दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम एक व्लॉगर हैं. अपनी डेली लाइफ की अपडेट्स देती रहती हैं. 

ट्रोल का शिकार हुईं सबा

हाल ही में सबा अपनी बचपन की गलियों की सैर पर भोपाल गई थीं. जहां उन्होंने अपने पति खालिद को भी यादों से रूबरू कराया. 

नए व्लॉग में दिखा कि इसके बाद सबा मुंबई पहुंचीं. जहां कुछ देर कैफे में रुक कर चाय पीने के बाद वो अपने मुंबई वाले फ्लैट में गईं. 

घर में सबसे गले मिलने और बातें करने के बाद सबा सीधे अपने बीमार पिता के मिलीं. उनका हाल चाल लिया. 

फिर वो सीधा अपने भाई शोएब के घर गईं, भाभी दीपिका और नन्हें रुहान से मिलने. वहां बेबी के साथ थोड़ी देर खेलीं. 

लेकिन इस पूरे व्लॉग के दौरान सबा ने अपने कपड़े नहीं बदले और ना ही फ्रेश होने जैसी कोई बात कही. 

ये बात उनका व्लॉग देखने वालों की नजरों से नहीं बच सकी. कमेंट कर हर किसी ने उन्हें इस बात के लिए सलाह दी, और ट्रोल कर दिया. 

एक ने लिखा- ये लोग नहाते नहीं हैं क्या? एक शहर से दूसरे शहर घूम रही हैं, लेकिन वापस आने बाद ना चेंज किया ना हाथ मुंह धोया. 

वहीं कई ने सलाह दे डाली कि सबा आपको घर आने के बाद सबसे पहले फ्रेश हो जाना चाहिए, फिर बीमार पिता और नन्हें रुहान से मिलने जाती. इन्फेक्शन हो सकता है ऐसे. 

बता दें कि सबा के भाई शोएब इब्राहिम एक फेमस एक्टर हैं. वो ससुराल सिमर का, अजूनी जैसे शोज में दिख चुके हैं. वहीं उनकी भाभी दीपिका कक्कड़ भी टीवी की बड़ी एक्ट्रेस हैं. हालांकि, मां बनने के बाद से वो ब्रेक पर हैं.