1 साल के अंदर दीपिका-शोएब पर दूसरे बच्चे का प्रेशर? नानी ने कर दी डिमांड, अम्मी बोलीं- एक तो पल जाए

8 May 2024

Credit: Social Media

टीवी के पॉपुलर कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने पिछले साल जुलाई 2023 में अपने पहले बेटे रुहान का वेलकम किया था. कपल पेरेंटहुड जर्नी को खूब एन्जॉय कर रहा है.

दूसरी बार पिता बनेंगे शोएब?

दीपिका और शोएब अपने व्लॉग्स में बेटे रुहान से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट फैंस संग शेयर करते हैं. दोनों अपने बेटे के काफी क्लोज हैं. 

शोएब का पूरा परिवार रुहान से काफी मोहब्बत करता है. इन दिनों एक्टर अपने पिता का 60वां जन्मदिन मनाने के लिए लोनावला फैमिली ट्रीप पर गए हैं.

सेलिब्रेशन के लिए शोएब का पूरा परिवार खास तौर पर तैयार हुआ. अपनी अम्मा (नानी) को येलो सूट में देखकर शोएब उनकी तारीफ करने लगे. 

नाती से तारीफ सुनकर शोएब की अम्मा (नानी) उन्हें दुआएं देने लगीं कि जल्द ही उन्हें दूसरी औलाद की खुशियां नसीब हों.

दूसरे बच्चे के लिए मिल रहीं दुआओं पर शोएब ने झट से रिएक्ट किया. शोएब शरमाते हुए बोले- नहीं...नहीं अभी एक ही काफी है. इतनी जल्दी दूसरे बच्चे का नहीं सोचना.

दूसरे बच्चे की बात पर शोएब की अम्मी ने हंसते हुए कहा- पहले एक बच्चा तो पल जाए. हालांकि, फिर सभी हंसने लगे.

बता दें कि बीते दिनों ऐसी खबरें सामने आई थीं कि दीपिका दूसरी बार प्रेग्नेंट हो गई हैं. हालांकि, बाद में ये खुलासा हुआ कि दीपिका पोस्ट प्रेग्नेंसी वेट इश्यूज से जूझ रही हैं. दीपिका ने भी कहा था वो अभी वजन कम करने के बारे में नहीं सोच रहीं.