20 April 2024
फोटो- फराह खान
भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री के जाने-माने नाम शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ अपना दूसरा बेबी प्लान कर रहे हैं, ऐसा हमारा नहीं, बल्कि फराह खान का पूछना है.
दरअसल, कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान कुंदर कुछ समय पहले इफ्तारी के लिए दीपिका-शोएब के घर गई थीं. जहां सभी ने मिलकर खूब सारी बातें कीं.
शोएब जबसे 'झलक दिखला जा 11' में बतौर कंटेस्टेंट दिखे हैं, तभी से फराह संग उनकी दोस्ती काफी अच्छी रही है. शो खत्म करने के बाद भी जो कायम है.
फराह ने खुद का यूट्यूब चैनल शुरू किया है, जिसमें वो खाना बनाती और अपने फैन्स को रेसिपीज बताती नजर आ रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो यूट्यूब की दुनिया में कदम रखने के लिए दीपिका-शोएब ने ही उन्हें प्रेरित किया था.
फराह ने अपने हाल ही में रिलीज किए व्लॉग में दीपिका और शोएब के घर जाकर इफ्तारी करने और बातचीत की झलक दिखाई. उसमें उन्होंने दोनों से सवाल किया कि वो दूसरा बच्चा कब कर रहे हैं.
शोएब और दीपिका अपनी लव स्टोरी के बारे में बता ही रहे थे कि फराह ने पंचलाइन मारते हुए कहा- दीपिका-शोएब ने साल 2018 में शादी की थी. पांच साल बाद बच्चा हुआ.
"तुम दोनों बहुत फास्ट्रैक फैमिली हो. पहला बच्चा 5 साल में किया, दूसरा 10 साल के बाद? ओके." फराह की ये बात सुनकर दोनों हंस पड़ते हैं. बता दें कि पिछले काफी समय से दीपिका की प्रेग्नेंसी की अफवाह फैल रही है.
हालांकि, रुहान के होने के बाद उन्होंने वजन बढ़ा लिया है, जिसकी वजह से फैन्स कयास लगाने लगे हैं. पर दीपिका अभी बेबी प्लान नहीं कर रही हैं, ऐसा उनके करीबी ने रिपोर्ट्स में बताया है.