दीपिका-शोएब के बेटे का घर में ग्रैंड वेलकम, पोते को देख रोए दादा-दादी, परिवार में जश्न

11 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की जिंदगी में आखिर वो पल आ ही गया, जब वो 20 दिन हॉस्पिटल में रहने के बाद अपने नन्हे राजकुमार को लेकर घर आ गए हैं. 

बेटे को लेकर घर लौटे दीपिका-शोएब

हास्पिटल से घर जाते समय दीपिका काफी इमोशनल हुईं. उन्होंने फैंस का उनकी दुआओं और प्यार के लिए शुक्रिया अदा किया. इसके बाद दोनों बेटे को लेकर घर के लिए निकल गए.

शोएब-दीपिका के बेटे का उनकी फैमिली ने जोरों-शोरों से वेलकम किया. शोएब की बहन सबा ने बेबी के लिए पूरे घर को सजाया. सभी ने व्हाइट और ब्लू कलर के कपड़े पहने.

घर के चिराग को देखकर शोएब-दीपिका की फैमिली का खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बच्चे की झलक पाने के लिए सभी बेताब नजर आए. 

शोएब के पिता ने जब पहली बार पोते को अपनी गोद में लिया तो काफी इमोशनल हो गए. उनकी आंखों में खुशी के आंसू नजर आए. 

शोएब के पिता अपने आंसुओं पर कंट्रोल नहीं रख पाए और वो बच्चे को देकखर फूट-फूटकर रोने लगे. शोएब की अम्मी भी अपने पोते को पहली नजर देखकर काफी इमोशनल होती दिखीं. 

सभी एक-एक करके दीपिका-शोएब के लिटिल प्रिंस से मिले और बच्चे की नजर भी उतारी. हर किसी के चेहरे पर खुशी और सुकून देखने लायक है. 

इसके बाद कपल ने बेबी के आने की खुशी में 'बॉस बेबी' का केट काटकर जश्न मनाया. बेबी के आने से इब्राहिम फैमिली इस समय सातवें आसमान पर है. 

शोएब ने अपने व्लॉग में ये भी बताया कि वो घर तो आए गए हैं, लेकिन अभी वो अपने घर में नहीं, बल्कि करीब 10 दिन तक सबा के घर में रहेंगे. 

दरअसल, दीपिका-शोएब के घर में कंस्ट्रक्शन चल रहा है. ऐसे में बच्चे को इंफेक्शन का डर है. इसलिए शोएब-दीपिका ने घर के तैयार होने तक बेबी संग सबा के घर में रहने का फैसला किया है.

शोएब के व्लॉग के लास्ट में दीपिका ने कहा कि वो खुद को बहुत ज्यादा ब्लेस्ड फील कर रही हैं, क्योंकि उनको और उनके बेबी को सभी काफी ज्यादा प्यार दे रहे हैं. 

दीपिका ने रोते हुए नम आंखों से पति शोएब का भी शुक्रिया अदा किया. एक्ट्रेस ने कहा कि इस पूरी जर्नी में शोएब उनके सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम रहे हैं.

कपल ने ये भी बताया कि बच्चे का फेस और नाम रिवील वो कुछ दिन बाद करेंगे. इसलिए दीपिका-शोएब के लिटिल प्रिंस की झलक देखने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.