टीवी के पॉपुलर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम का नया घर बनकर लगभग तैयार हो गया है. बस थोड़ा ही काम अब उसमें बाकी है.
शोएब की आजकल तबीयत ठीक नहीं चल रही है. उनकी कमर में काफी दर्द है, जिसकी वजह से वह घर का काम भी नहीं देख पा रहे हैं.
बेड से उठने और लेटने तक में शोएब को दिक्कत आ रही है. वहीं, दीपिका, बेटे रुहान के साथ लगी रहती हैं, इसलिए वह भी घर पर ध्यान नहीं दे पा रहीं.
शोएब ने अपना एक नया व्लॉग डाला है, जिसमें नए घर की झलक दिखाई है. अलमारी के दरवाजे अभी लगने बाकी हैं.
पेंट और ग्राफिक्स का अभी घर में थोड़ा काम बचा है. डॉक्टर ने शोएब को बेडरेस्ट बोला है, इसलिए वह घर की ओर ध्यान नहीं दे पा रहे.
शोएब ने बताया कि अभी वह जिस रूम में दीपिका और रुहान के साथ रह रहे हैं, वहां जल्दबाजी में शिफ्ट हुए.
उस रूम में अभी काम बाकी है. जब एक रूम बनकर तैयार हो जाएगा तो शोएब, फैमिली के साथ उसमें शिफ्ट होंगे, तब रूम का काम कम्प्लीट होगा.
बता दें कि दीपिका और शोएब चाहते थे कि रुहान का गृहप्रवेश नए घर में हो, पर क्योंकि उनकी प्रीमैच्योर डिलीवरी हुई तो उनका यह सपना अधूरा रह गया.
जल्द ही शोएब का 4BHK घर बनकर तैयार होगा और वह व्लॉग के जरिए इसकी झलक दिखाएंगे.