तैयार हुआ दीपिका का करोड़ों का घर, देखकर आए आंसू, रखा ये नाम

2 October 2023

Credit: Youtube

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम इस समय अपनी लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. एक तरफ दीपिका अपने बेटे संग खुशहाल जिंदगी जी रही हैं, तो इसी बीच उनका घर भी तैयार हो गया है.

तैयार हुआ दीपिका-शोएब का घर

महीनों के इंतजार के बाद अब फाइनली दीपिका का सपना पूरा हो गया है. उनका ड्रीम हाउस रेडी हो चुका है.

नए व्लॉग में शोएब इब्राहिम और दीपिका ने सपनों का आशियाना तैयार होने पर अपनी खुशी जाहिर की.

दीपिका-शोएब ने बताया कि उन्होंने अपने घर का नाम Shoaika House रखा है, क्योंकि उनके फैंस ने उन दोनों को ये नाम दिया है. 

Shoaika House नाम रखने की वजह बताते हुए दीपिका बोलीं-ये हम दोनों का ड्रीम हाउस है. हम हमेशा से हम एक बड़ा घर चाहते थे. 

हम दोनों घर की इंटीरियर अच्छी चाहते थे. वैसा ही हमारा घर बनकर तैयार हो गया है. हमने बहुत पहले ही सोच लिया था कि जब भी हमारे सपनों का घर बनेगा हम उसका नाम Shoaika House रखेंगे.

 अपने ड्रीम हाउस के बारे में बताते हुए दीपिका काफी इमोशनल हो गईं. उनके आंसू नहीं रुके.

दीपिका रोते हुए बोलीं- इस घर को बनाने में शोएब और मेरी मेहनत, बहुत सारा इंतजार, इमोशंस सब कुछ हैं. शोएब-दीपिका का ड्रीम हाउस अब 5BHK हो गया है.

शोएब ने ये भी बताया कि वो जल्द ही एक नए प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं. प्रोजेक्ट की डिटेल वो जल्द ही फैंस संग शेयर करेंगे.

शोएब आखिरी बार अजूनी सीरियल में दिखे थे. वहीं दीपिका मां बनने के बाद ब्रेक पर हैं.