नन्हे रुहान को गोद में लिए निहारते दिखे शोएब, दीपिका ने लुटाया प्यार, बोलीं- सब मिल गया

5 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम का बेटा रुहान उनकी जान है. बेटे को दोनों खूब पैंपर करते हैं.

शोएब ने बेटे के साथ बिताया वक्त

शोएब पूरा दिन शूटिंग में बिजी रहते हैं. घर लौटने के बाद बेटे पर प्यार लुटाने का वो मौका नहीं छोड़ते.

इसी की एक झलक दीपिका ने दिखाई. दीपिका ने नई तस्वीर पोस्ट की जहां शोएब नन्हे रुहान को गोद में लेकर बैठे दिखे. 

शोएब बड़े प्यार से रुहान को गोद में लिए निहार रहे हैं. इस फोटो को पोस्ट कर दीपिका ने लिखा- मुझे सब मिल गया. 

दीपिका का ये फोटो जाहिर कर रहा है कि वो इस नन्हे मेहमान का वेलकम कर कितनी खुश हैं. 

हाल ही में दीपिका और शोएब ने घर पर एक दावत रखी थी. जहां उन्होंने बहन सबा और उसके ससुराल वालों को इनवाइट किया था. 

दीपिका और शोएब की दुनिया अब रुहान के ईर्द-गिर्द ही घूमती है. कपल हमेशा ही अपने व्लॉग्स में बेटे की बातें करते रहते हैं. 

रुहान के आने से इब्राहिम परिवार में खुशियों का माहौल है. कपल पेरेंटहुड को एंजॉय कर रहा है.