डिलीवरी का वो पल, जब दीपिका के उड़े होश, बताया कैसे हुआ बच्चे का जन्म

30 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

मां बनने के बाद दीपिका कक्कड़ ने अपना पहला व्लॉग शेयर किया है. व्लॉग में उन्होंने फैंस के साथ अपना डिलीवरी एक्सपीरियंस शेयर किया है. 

दीपिका ने शेयर किया एक्सपीरियंस 

दीपिका बताती हैं, इस ईद उन्हें अल्लाह की तरफ से बेस्ट ईदी मिली. डॉक्टर्स ने उन्हें उनके बेटे को कंगारू टच करने की परमशिन दे दी है.

इसके बाद उन्होंने डिलीवरी वाली रात की पूरी कहानी बताई. वो कहती हैं, 'शोएब के बर्थडे के बाद हम घर आकर आराम से लेटे थे. तभी पीरियड्स जैसा दर्द उठा.'

'पहले लगा कि ये नॉर्मल होगा, लेकिन ये नॉर्मल दर्द नहीं था. शोएब ने डॉक्टर्स को पूरा सीन बताया और डॉक्टर्स ने कहा कि मेरी डिलीवरी करनी पड़ेगी.' 

दीपिका लेबर में चली गई थीं, जिसके बाद उन्हें ब्लीडिंग होने लगी थी. ब्लड देखकर दीपिका के होश उड़ गए थे. वो रोने लगी थीं. शोएब किसी तरह उन्हें हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. 

दीपिका बताती हैं कि वो ब्लैंक थीं, उन्हें नहीं समझ रहा था कि क्या करना है. वो कहती हैं, 'मैं बच्चे से बात कर रही थी. उसने मूव किया. इसके बाद मैं शांत हुई. बेबी के हार्ट की ECG हुई. मैं खुश थी कि वो ठीक है.'

'मैं जैसे ही हॉस्पिटल पहुंची, तो पीछे से सबा और मेरी मम्मी भी आ गईं. मैं सबा को देखकर खुश थी. मैं उससे कहती थी कि जब मेरी डिलीवरी हो, तो तुम मेरे पास रहना. हुआ भी वैसा ही.' 

दीपिका कहती हैं कि 'OT में जब मेरी सी-सेक्शन डिलीवरी हो रही थी, तब शोएब मेरे साथ थे. डॉक्टर्स ने शोएब को वहां रहने की परमिशन दे देती थी.' 

उन्होंने कहा, 'मुझे पता चल रहा था कि डॉक्टर मेरा पेट काट रहे हैं. बेबी बाहर आ रहा है. मुझे ऑपरेशन के दौरान दर्द नहीं हुआ.' 

'डॉक्टर ने पूछा कि आपको क्या लगता है कि लड़का हुआ है या लड़की. मैंने कहा कि लड़का हुआ होगा. मैं पहले ही कह रही थी कि लड़का होगा.' 

दीपिका डिलीवरी के बारे में बताते हुए इमोशनल हो गईं. वो कहती हैं कि 'एक औरत के लिए यही सबसे इमोशनल पल होता है. जब अपने बेबी को सीने से लगाते हैं.'