20 June 2025
Credit: @ShoaibIbrahimOfficial
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ का हाल ही में स्टेज 2 लिवर कैंसर का इलाज हुआ है. हालांकि वो अब इस बीमारी से फ्री हो चुकी हैं.
अब एक्ट्रेस ने अपनी ननद सबा इब्राहिम के बच्चे के लिए एक स्पेशल गिफ्ट हैम्पर बनाया है. जिसका वीडियो शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है.
इसके अलावा शोएब इब्राहिम ने अपने नए व्लॉग पोस्ट में फैंस को दीपिका की हेल्थ अपडेट भी दी है.
शोएब ने बताया कि दीपिका के टांकों से पट्टी हटा दी गई है और उनकी ड्रेन पाइप भी निकाल दी गई है.
वीडियो में दीपिका को अपने बेटे रुहान के साथ खेलते हुए देखा गया. जिसमें दोनों ने खूब मस्ती की.
वहीं एक्ट्रेस ने अपनी ननद सबा इब्राहिम के बेटे हैदर के लिए एक स्पेशल गिफ्ट हैम्पर बनाया है. जिसकी झलक शोएब ने वीडियो में दिखाई है.
दीपिका ने सबा बेटे हैदर के लिए नए कपड़े और छोटा सा कंबल रख गिफ्ट हैम्पर बनाया है. उसके साथ एक प्यारा सा टैडी भी एड किया है.
बता दें कि हाल ही में जब दीपिका अस्पताल में भर्ती थी तो उनकी ननद सबा इब्राहिम डेली व्लॉगिंग कर रही थी. जिस वजह से सबा की काफी ट्रोलिंग भी हुई थी.
सबा ने हेटर्स को जवाब भी दिया था. उन्होंने कहा- हमारे लिए पूरा महीना मुश्किल रहा था. मुझे भाभी की रिपोर्ट्स की टेंशन थी. लोग सिर्फ क्लिक्स के लिए निगेटिव बातें बोल रहे हैं.