Top News: दूसरी बार मां बनेंगी दीपिका? 1 साल बाद पति से तलाक लेंगी दलजीत!

17 FEB 2024

Credit: Instagram

एंटरटेनमेंट की दुनिया में इस वीक काफी कुछ हुआ. कई हीरोइनें शादी करने जा रही हैं. किसी के तलाक और ब्रेकअप की खबरों ने फैंस का दिल तोड़ा.

टॉप एंटरटेनमेंट न्यूज

एक्ट्रेस कश्मीरा ईरानी की शादी हो गई है. उन्होंने 10 फरवरी को बॉयफ्रेंड संग राजस्थान में शाही शादी रचाई.

दलजीत की दूसरी शादी खतरे में है. कपल ने एक दूसरे को इंस्टा पर अनफॉलो कर दिया है. निखिल को केन्या में छोड़ दलजीत इंडिया लौट गई हैं.

महाभारत में कृष्ण बने नीतीश भारद्वाज के घर में महाभारत छिड़ी है. उन्होंने पत्नी पर मानसिक उत्पीड़न और बेटियों से मिलने नहीं देने का आरोप लगाया है.

रकुल प्रीत की जैकी भगनानी संग 21 फरवरी को शादी है. रस्में शुरू हो चुकी हैं. अटकलें हैं शादी में कपल 5 पॉपुलर डिजाइनर्स के आउटफिट पहनेगा. शादी गोवा में होगी.

सिंघम अगेन में अर्जुन कपूर की एंट्री हो गई है. वो विलेन के रोल में हैं. फर्स्ट लुक में एक्टर को देख हर कोई हैरान है. पोस्टर में उनका खूंखार लुक दिखा.

अटकलें हैं नितेश तिवारी की रामायण में दशरथ का रोल अरुण गोविल करेंगे. पहले इस किरदार के लिए अमिताभ का नाम सामने आ रहा था.

पवित्रा पुनिया और एजाज खान का 3 साल तक लिव इन में रहने के बाद ब्रेकअप हो गया है. ये न्यूज सुनकर उनके फैंस काफी दुखी हुए.

माहिरा खान के दूसरी बार प्रेग्नेंट होने की खबरें थीं. लेकिन एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ बताया ये सभी अटकलें गलत हैं. वो प्रेग्नेंट नहीं हैं.

दीपिका कक्कड़ बेटे को लेकर झलक के सेट पर पहुंची थीं. एक्ट्रेस का बढ़ा वजन देख यूजर्स ने अटकलें लगाई कि वो फिर मां बनने वाली हैं.