बेटे की खातिर TV से दूर थीं दीपिका, पति शोएब ने कहा- जाओ, अपनी सेकेंड इनिंग खेलो

24 JAN 2025

Credit: Instagram

ससुराल सिमर का फेम दीपिका कक्कड़ लंबे समय बाद सेलिब्रिटी मास्टर शेफ से टीवी की दुनिया में वापसी करने जा रही हैं. 

दीपिका की वापसी

दीपिका की इन दिनों खूब चर्चा है. शो से उनके हर दिन नए प्रोमो सामने आ रहे हैं, फैंस के बीच उनका जबरदस्त बज है. 

दीपिका ने बताया कि वो ये सब कितना मिस कर रही थीं. लेकिन उनके लिए परिवार और बेटा रुहान पहले है, इसलिए वो वापसी नहीं कर रही थीं.

लेकिन जब सेलिब्रिटी मास्टर शेफ का ऑफर मिला तो उनके पति शोएब इब्राहिम ने खूब सपोर्ट किया. उनके कहने पर ही वो इस सेकेंड इनिंग के लिए तैयार हुईं. 

दीपिका ने गलट्टा प्लस को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैं अपने हैप्पी फेज में हूं. मैंने सोचा था कि रुहान जब दो साल का हो जाएगा तब काम शुरू करूंगी. 

लेकिन मास्टर शेफ का ऑफर मिलेगा ये नहीं सोचा था. तो मुझे लगा ये कमबैक के लिए अच्छा रहेगा. लेकिन फिर मैं सोच में पड़ गई कि रुहान के साथ कैसे मैनेज होगा. 

मैं शोएब से सब डिस्कस कर रही थी तो उन्होंने कहा कि तुम्हें ये करना है तुम करो. सब हो जाएगा. उनके ऐसा कहते ही मेरी चिंता खत्म हो गई. मेंटली आप फ्री हो जाते हो, जो सबसे बड़ी चीज है. 

आपके पास आपकी फैमिली है, आपका पति है. मुझे याद है शोएब ने कहा था- दीपी तुम्हें अपना बेस्ट देना है. जाओ खेलो ये तुम्हारी सेकेंड इनिंग है. 

अब तो रुहान भी सेट पर आता है, बहुत कम्फर्टेबल है. शोएब आते रहते हैं, सब ध्यान रखा जाता है. तो ये सपोर्ट बहुत जरूरी है. इसके बिना कुछ भी पॉसिबल नहीं है.