11 June, 2023 PC: Instagram

रियल लाइफ में 'संस्कारी बहुएं' हैं ये TV एक्ट्रेस , परिवार संग जीती हैं सिंपल लाइफ

रियल लाइफ में संस्कारी बहुएं हैं ये हसीनाएं


टीवी पर संस्कारी बहुओं का किरदार निभाकर कई एक्ट्रेसेस ने फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. 

Pic Credit: Getty Images


लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीवी पर सीधी-सादी बहू के अवतार में दिखने वाली कई हसीनाएं रियल लाइफ में भी संस्कारी बहू हैं. 

Pic Credit: Getty Images

'सुसराल सिमर का' शो में दीपिका कक्कड़ इब्राहिम संस्कारी बहू बनकर घर-घर में फेमस हो गई थीं. दीपिका छोटे पर्दे की तरह रियल लाइफ में भी एक आदर्श बहू हैं. 

Pic Credit: Getty Images


एक्ट्रेस अपने पति और ससुराल वालों का खास ख्याल रखती हैं. उन्हें अपना पूरा टाइम देती हैं. रियल लाइफ में दीपिका काफी सिंपल लाइफ जीती हैं. 

Pic Credit: Getty Images


'जोधा अकबर' शो में जोधा बनकर लोगों के दिल में उतरने वाली परिधि शर्मा रियल लाइफ में एक संस्कारी बहू, पत्नी और मां हैं. 

Pic Credit: Getty Images


परिधि शर्मा लाइमलाइट से दूर अपने पति और बेटे संग सादगी से जिंदगी गुजार रही हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर वो एक्टिव रहती हैं.

Pic Credit: Getty Images


'दीया और बाती हम' की संध्या बहू यानी दीपिका सिंह को भला कौन नहीं जानता. दीपिका सिंह ने टीवी पर संस्कारी बहू बनकर एक मिसाल कायम की थी. 

Pic Credit: Getty Images


शो में जिस तरह संध्या बहू बनकर दीपिका ससुराल वालों का ख्याल रखती नजर आई थीं, असल जिंदगी में भी वो सादगी से परिवार संग जिंदगी गुजारती हैं. 

Pic Credit: Getty Images


दिव्यांका त्रिपाठी भी रियल लाइफ में परफेक्ट फैमिली वुमन हैं. दिव्यांका अपने पति और परिवार का खास ख्याल रखती हैं. 

Pic Credit: Getty Images

टीवी की मोस्ट फेमस बहू अनुपमा उर्फ रुपाली गांगुली रियल लाइफ में भी काफी सिंपल और संस्कारी हैं.

Pic Credit: Getty Images


रुपाली गांगुली बेटे, पति और ससुराल वालों को पूरा टाइम देती हैं और काम के साथ परिवारवालों की हर जरूरत का खास ख्याल रखती हैं. 

Pic Credit: Getty Images