टीवी पर संस्कारी बहुओं का किरदार निभाकर कई एक्ट्रेसेस ने फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीवी पर सीधी-सादी बहू के अवतार में दिखने वाली कई हसीनाएं रियल लाइफ में भी संस्कारी बहू हैं.
'सुसराल सिमर का' शो में दीपिका कक्कड़ इब्राहिम संस्कारी बहू बनकर घर-घर में फेमस हो गई थीं. दीपिका छोटे पर्दे की तरह रियल लाइफ में भी एक आदर्श बहू हैं.
Pic Credit: Getty Images
एक्ट्रेस अपने पति और ससुराल वालों का खास ख्याल रखती हैं. उन्हें अपना पूरा टाइम देती हैं. रियल लाइफ में दीपिका काफी सिंपल लाइफ जीती हैं.
'जोधा अकबर' शो में जोधा बनकर लोगों के दिल में उतरने वाली परिधि शर्मा रियल लाइफ में एक संस्कारी बहू, पत्नी और मां हैं.
परिधि शर्मा लाइमलाइट से दूर अपने पति और बेटे संग सादगी से जिंदगी गुजार रही हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर वो एक्टिव रहती हैं.
'दीया और बाती हम' की संध्या बहू यानी दीपिका सिंह को भला कौन नहीं जानता. दीपिका सिंह ने टीवी पर संस्कारी बहू बनकर एक मिसाल कायम की थी.
शो में जिस तरह संध्या बहू बनकर दीपिका ससुराल वालों का ख्याल रखती नजर आई थीं, असल जिंदगी में भी वो सादगी से परिवार संग जिंदगी गुजारती हैं.
दिव्यांका त्रिपाठी भी रियल लाइफ में परफेक्ट फैमिली वुमन हैं. दिव्यांका अपने पति और परिवार का खास ख्याल रखती हैं.
टीवी की मोस्ट फेमस बहू अनुपमा उर्फ रुपाली गांगुली रियल लाइफ में भी काफी सिंपल और संस्कारी हैं.
रुपाली गांगुली बेटे, पति और ससुराल वालों को पूरा टाइम देती हैं और काम के साथ परिवारवालों की हर जरूरत का खास ख्याल रखती हैं.