हीरामंडी की इस एक्ट्रेस से दीपिका का कनेक्शन, सीरीज देखकर खुशी से झूमीं, बताया कैसी लगी

31 May 2024

Credit: Instagram

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' को रिलीज हुए एक महीना बीत गया है, लेकिन आज भी दर्शकों के बीच इसकी चर्चा हो रही है.

जयति का खुलासा

हाल ही में इस सीरीज को दीपिका कक्कड़ ने देखा. सीरियल 'ससुराल सिमर का' में जयति भाटिया ने माताजी का किरदार अदा किया था. 

'हीरामंडी' में जयति ने एक तवायफ का किरदार निभाया है. जब दीपिका ने सीरीज देखी तो उन्हें जयति का काम काफी पसंद आया.

हाल ही में एक इंटरव्यू में जयति ने बताया कि दीपिका का सीरीज देखने के बाद कॉल आई. वो खुशी से दीवानी हो रखी थीं. दीपिका की आवाज में ही काफी एक्साइटमेंट नजर आ रहा था. 

जयति ने कहा- दीपिका ने कॉल की और वो खुशी से उछलने लगी. आवाज से ही लग रहा था. उसने कहा कि मुझे आप पर गर्व है. आपने बहुत अच्छा काम किया है. 

'ससुराल सिमर का' को खत्म हुए 6 साल हो चुके हैं, लेकिन दीपिका और उसकी माताजी के बीच की दोस्ती और बॉन्डिंग अबतक कायम है. 

हालांकि, जयति अबतक रुहान से मिल नहीं पाई हैं. लेकिन एक्ट्रेस ने सोचा है कि वो रुहान के पहले बर्थडे से पहले उनसे मिल लेंगी.