वजन बढ़ा तो बुलाया प्रेग्नेंट, दीपिका को नहीं होना स्लिम, ट्रोलिंग से नहीं पड़ता फर्क

6 May 2024

Credit: Instagram

एक्ट्रेस और यूट्यूबर दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने जबसे बेटे रुहान को जन्म दिया है. बढ़े वजन को लेकर लगातार ट्रोल हो रही हैं.

क्यों वजन नहीं घटा रहीं दीपिका

बात इतनी बढ़ गई कि लोगों ने उन्हें प्रेग्नेंट तक घोषित कर दिया. कहा कि वो दूसरे बच्चे की मां बनने जा रही हैं. उनका बेबी बंप दिख रहा है.

इन सभी अटकलों पर दीपिका ने रिएक्ट नहीं किया. लेकिन अूब एक्ट्रेस ने लेटेस्ट व्लॉग में बढ़े वजन को लेकर बात की है.

दीपिका व्ल़ॉग में ओट्स मिल्कशेक बना रही थीं. उन्होंने बताया ओट्स, बनाना और बैरीज से बना ये मिल्कशेक काफी हेल्दी है.

इसके बाद उन्होंने तुरंत कहा वो वजन नहीं घटा रही हैं. ना ही वजन कम करना अभी उनका उद्देश्य है.

जब भी घर पर उन्हें वक्त मिलता है वो हेल्दी खाना पसंद करती हैं. बाहर जाने पर जो भी मिलता है खा लेती हैं.

दीपिका ने कहा- अभी मैं वजन कम करने के जोन में नहीं हूं. हालांकि जब भी संभव होता है हेल्दी खाना खा लेती हूं.

फैंस के बीच दीपिका का ट्रोल होना नई बात नहीं है. उनके बयान से साफ झलकता है वो हेटर्स की परवाह नहीं करतीं, अपना बिंदास रहती हैं.

फिलहाल दीपिका शोबिज से दूरी बनाए हुए हैं. वो घर पर परिवार और बेटे की देखभाल में बिजी हैं. पति शोएब काम कर रहे हैं. दीपिका घर संभालती हैं.

वर्कफ्रंट पर दीपिका को शो 'ससुराल सिमर का' से फेम मिला. वो आखिरी बार सीरियल 'कहां हम कहां तुम' में दिखी थीं.