'तमीजदार नहीं शोएब', दीपिका ने बताया कैसी थी पहली मुलाकात, बोलीं- भ्रम टूट गया था

18 MAR 2024

Credit: Youtube Vlogs

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की पहली मुलाकात ससुराल सिमर का के सेट पर हुई थी. हाल ही में कपल ने अपने व्लॉग में इसका जिक्र किया. 

दीपिका-शोएब की पहली मुलाकात 

व्लॉग में कपल इफ्तारी करता दिखा. साथ बैठे खाना खाते हुए शोएब ने बताया कि वो 14 मार्च को पहली बार दीपिका से मिले थे. 

हालांकि दीपिका ने पहले कहा कि मुझे तो याद भी नहीं. फिर अपने बेटे रुहान से मजाक में कहा- पापा आज के दिन फंस गए थे. 

लेकिन फिर उन्होंने पूरा किस्सा बताया. दीपिका बोलीं- हां वैसे उस दिन वाली मेरी सोच सही थी, क्योंकि बड़े शरीफ लगे थे आप. 

जब आप किसी एक्टर के साथ पहली बार ऑडिशन दो, काम करो तो वो एक वाइब होता है, तहजीब होती है. बड़े तमीजदार लगे थे, अच्छे लगे थे. 

तो मैंने कहा चलो कोई अच्छा, रिस्पेक्टफुल बंदा है. काम का जानकार भी है और पहचान भी है.

शोएब सीरियल भी कर चुके थे. मैंने देखा था इनका पहला शो पलकों की छांव में तो मुझे लगा था कि अच्छा है एक पहचान वाला इंसान है. 

शो करने के बावजूद जमीन से जुड़ा, सिंपल-सोबर आदमी है. अच्छे इंसान. लेकिन दूसरे दिन मेरा सारा भ्रम तोड़ दिया था. 

दीपिका की ये बात सुन सभी हंसने लग जाते हैं. बता दें, दीपिका और शोएब की शादी को पांच साल हो चुके हैं.