दीपिका कक्कड़ के बेटे का नाम हुआ गलती से रिवील! डिलीट करना पड़ा Vlog

फोटोज- इंस्टाग्राम

 15 July 2023

हाल ही में टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने बेटे को जन्म दिया. वो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर आ चुकी हैं. 

दीपिका ने डिलीट किया वीडियो

बेटे के जन्म के बाद शोएब इब्राहिम और दीपिका पेरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं. कपल लगातार फैंस को अपनी नई जर्नी की अपडेट दे रहे हैं. 

हाल ही में कपल ने कहा कि वो जल्द ही बेटे का नाम रिवील करेंगे. इस बीच दीपिका ने यूट्यूब पर नया वीडियो शेयर किया और बेटे के नाम का खुलासा हो गया. 

वीडियो शेयर करते हुए दीपिका ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम "रूहान इब्राहिम" रखा है. जिसका मतलब "दयालु, आध्यात्मिक" होता है.

बेटे का नाम मुस्लिम रखे जाने पर दीपिका को काफी ट्रोल किया गया. इसके कुछ समय बाद ही एक्ट्रेस ने यूट्यूब से ये वीडियो डिलीट कर दिया.

हालांकि, देखने और सुनने वाले दीपिका का नया वीडियो देख चुके थे. इसके बाद अब ट्रोलर्स ने शोएब की पोस्ट पर कमेंट करना शुरू कर दिया. 

 यूजर्स का कहना है कि पता चल गया कि आपके बेटे का नाम रूहान है, पर दीपिका ने वीडियो क्यों डिलीट किया? वहीं कुछ लोग इसे दीपिका का डबल स्टैंटर्ड बता रहे हैं. 

अब दीपिका ने वो वीडियो क्यों डिलीट किया है. इस पर कपल का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.

दीपिका कक्कड़ टेलीविजन पर 'ससुराल सिमर का' शो में सिमर का रोल अदा करने के लिए जानी जाती हैं. वहीं शोएब इन दिनों 'अजूनी' सीरियल में नजर आ रहे हैं.