25 Feb 2024
फोटो- दीपिका कक्कड़
साल 2018 फरवरी में दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने शादी की थी. पांच साल बाद दोनों पेरेंट्स बने. बेटे का नाम रुहान रखा है.
शोएब आजकल रियलिटी डांस शो 'झलक दिखला जा 11' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं. हर वीकेंड अपनी परफॉर्मेंस से जजेज को इंप्रेस भी करते दिख रहे हैं.
इसी के साथ शोएब, फिनाले की रेस में अपना नाम भी पक्का कर चुके हैं. दीपिका अपने फैन्स से शोएब को वोट करने के लिए लगातार गुजारिश कर रही हैं.
हाल ही में दीपिका ने एक व्लॉग में बताया कि शोएब के करियर में एक वक्त ऐसा आया जो काफी चैलेंजिंग था. बतौर एक्टर उनका कॉन्फिडेंस खत्म हो चुका था.
शोएब की जर्नी बताते हुए दीपिका ने कहा- एक वक्त ऐसा आया, जब शोएब का पूरा कॉन्फिडेंस खत्म हो चुका था. लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी.
"कहीं न कहीं मुझे लगता है कि जो वो डिजर्व करते हैं, वो क्रेडिट उन्हें नहीं मिल पाया है. फिर शोएब ने यूट्यूब की दुनिया में कदम रखना ठीक समझा."
"शोएब के इस प्लेटफॉर्म पर ज्यादा फैन्स बने. लोगों ने शोएब के काफी व्लॉग्स पसंद भी किए. उन्हें सराहा. तब जाकर शोएब में कॉन्फिडेंस लौटा है."