दीपिका कक्कड़ इब्राहिम मां बन गई हैं. उनका नन्हा राजकुमार अभी NICU में ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.
बेटे को लेकर छलका दर्द
शोएब ने दीपिका के मां बनने के बाद पहला व्लॉग शेयर किया है. उन्होंने दीपिका और बेबी दोनों का हाल बताया. एक्ट्रेस पहले से थोड़ा ठीक हैं.
शोएब ने बताया वो बेटे को NICU में दो बार मिलने जाते हैं. उसे अपना टच देकर आते हैं. अभी तक बच्चे को दीपिका और उनके अलावा किसी ने नहीं देखा है.
दीपिका ने बताया जब वो बच्चे से मिलने जाते हैं वो उनका एनर्जी डोज होता है. बच्चे को ऐसी हालत में देखना उन्हें अच्छा नहीं लगता, पर डॉक्टर्स ने बच्चे को पेरेंट्स का टच देने को कहा है.
शोएब ने बताया मैं एक दिन पूरे 24 घंटे NICU में नहीं गया. मेरी हिम्मत नहीं हो रही थी, मैं जाकर उसे देखूं. फिर डॉक्टर ने मुझे समझाया.
बच्चे में हो रही बेहतरी को देखकर कपल काफी खुश है. बस उन्हें इस बात का इंतजार है कब वो बच्चे को घर लेकर जाएंगे.
एक्ट्रेस ने बताया कि वो भी प्री-मैच्योर बेबी हैं. डिलीवरी के दौरान उनकी मां ने इस बात पर उन्हें बहुत चिढ़ाया.
शोएब ने बताया ऑपरेशन के वक्त वो दीपिका के साथ OT में थे. उन्होंने पूरे प्रोसेस को देखा. इन पलों को शोएब कभी भुला नहीं सकते हैं.
डिलीवरी प्रोसेस को दीपिका ने काफी एंजॉय किया. OT में एक्ट्रेस ने डॉक्टर्स को बताया था कि उन्हें बेटा ही होगा. जैसे बेटा हुआ तो वो खुशी से चिल्लाईं.