17 MARCH
Credit: Instagram
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने 2018 में शादी की थी. उनकी वेडिंग यूपी के मौदहा में हुई थी.
सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में एक्ट्रेस ने अपनी शादी से जुड़ा एक खास किस्सा शेयर किया है. बताया कैसे इसका उनके सास-ससुर से कनेक्शन है.
एक्ट्रेस ने शादी को अपनी जिंदगी का बेस्ट डे बताया है. कहा कि उनकी शादी शोएब के गांव मौदहा में हुई थी.
वो कहती हैं- हमारी बारात उन्हीं गलियों से निकली थी जहां से शोएब के अम्मी और पापा की बारात निकली थी.
कुकिंग शो में दीपिका ने अपनी सास की तारीफ की. उनके मुताबिक, वो उन्हें घर का कोई काम करने के लिए मजबूर नहीं करतीं.
उनकी सास उन्हें आराम से बैठने को कहती हैं. शोएब भी ससुराल में उनका काफी ध्यान रखते हैं.
सेलेब्रिटी मास्टरशेफ के लेटेस्ट एपिसोड में हिना खान अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग पहुंची थीं. उन्होंने कंटेस्टेंट्स संग चिटचैट की.
बात करें दीपिका की तो, वो 2024 में बेटे की मां बनीं. बेटे रुहान की खातिर एक्ट्रेस ने खुद को टीवी शोज से दूर रखा हुआ है.