दीपिका कक्कड़ इब्राहिम मां बनने के बाद बेहद खुश हैं. वो बेटे रुहान के साथ हर पल को यादगार बना रही हैं.
कैसी है दीपिका की तबीयत?
एक्ट्रेस का नया व्लॉग आया है जिसमें उन्होंने रुहान के नेम रिवील डे की बैक स्टोरी दिखाई है. बताया कैसे पूरी तैयारी की गई.
दीपिका ने ननद सबा के रूम की डेकोरेशन क्लिप दिखाई. जो अस्पताल से घर लौटने के बाद सबा ने वेलकम के लिए रूम सजाया था.
तब दीपिका और सबा ने ये क्लिप इसलिए नहीं दिखाई थी क्योंकि इस वीडियो से रुहान के नाम का खुलासा हो सकता था.
मालूम हो, दीपिका बेटे संग ननद सबा के घर में ठहरी हैं. अभी दीपिका के घर में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है.
दीपिका ने व्लॉग में पोस्ट डिलीवरी केयर के बारे में बताया. उन्होंने मैटरनिटी बैली बेल्ट पहनना शुरू कर दिया है. डिलीवरी के 7-8 दिन के बाद से वो ये बेल्ट पहनने लगी थीं.
एक्ट्रेस आधा घंटा वॉक करती हैं. कुछ दिनों बाद वो ट्रेडमिल पर भी वॉक करेंगी. इसके अलावा वो अजवाइन का पानी पी रही हैं.
दूध के साथ ड्राई फ्रूट के लड्डू खा रही हैं. दलिया खा रही हैं. दीपिका सब कुछ हेल्दी ले रही हैं. जो उनके और बच्चे दोनों के लिए अच्छा है.
बच्चे के साथ-साथ वो अपना भी ख्याल रख रही हैं. उन्होंने बताया पेट की स्किन पर हल्का सा दर्द है, लेकिन वो पहले से बेहतर हैं.