बंद पड़े बिजनेस को दोबारा शुरू करेंगी दीपिका? फैंस को दी गुडन्यूज, बोलीं- जल्द ही...

9 July 2025

Credit: Dipika Kakar Instagram

दीपिका कक्कड़ इब्राहिम एक्ट्रेस होने के साथ बिजनेसवुमन भी हैं. पिछले दिनों उन्होंने खुद का क्लोदिंग ब्रैंड DKI खोला था.

दीपिका फिर शुरू करेंगी बिजनेस

लेकिन किसी वजह से दीपिका को क्लोदिंग ब्रैंड को होल्ड पर रखना पड़ा था. अब फैंस को दीपिका ने बड़ी खबर दी है.

एक्ट्रेस अपने क्लोदिंग ब्रैंड को फिर से शुरू करने का प्लान कर रही हैं. शोएब ने हाल ही में इंस्टा पर फैंस के सवालों के जवाब दिए.

यहां एक यूजर ने दीपिका से पूछा कि वो कब अपने क्लोदिंग ब्रैंड को री-लॉन्च करने वाली हैं? जानते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा.

इसका जवाब देते हुए दीपिका ने हंसते हुए कहा- लेबल DKI, इंशाल्लाह, बहुत जल्द आ रहा है. और बस बहुत जल्दी आ रहा है.

दीपिका के क्लोदिंग ब्रैंड को लेकर लोगों का मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिला था. लोगों ने कपड़ों की क्वालिटी और महंगे रेट्स पर निशाना साधा था.

बेटे रुहान और सेलेब्रिटी मास्टर शेफ में बिजी होने के कारण दीपिका अपने क्लोदिंग ब्रैंड पर फोकस नहीं कर पाई थीं. जिस वजह से इसे होल्ड पर रखा गया था.

लेकिन शोएब ने फैंस को क्लियर कर दिया था कि दीपिका का ये क्लोदिंग ब्रैंड बंद नहीं हुआ है. बस कुछ समय के लिए चीजें होल्ड पर रख दी गई हैं. देखना होगा कब दीपिका बिजनेस में वापस लौटती हैं.