18 MARCH
Credit: Instagram
सेलेब्रिटी मास्टरशेफ शो को दीपिका कक्कड़ ने छोड़ दिया है. मालूम हो ये उनका कमबैक शो था.
लेकिन कंधे में हुई इंजरी की वजह से एक्ट्रेस को बीच में ही कुकिंग शो छोड़ना पड़ा है. बीते एपिसोड में दीपिका ने सबसे विदा ली.
दीपिका ने बताया कि कंधे की चोट की वजह से उनकी हेल्थ पर असर पड़ा है. उनकी हालत बिगड़ती जा रही है.
उन्होंने बताया कि बहुत दुख के साथ वो ये शो छोड़ रही हैं. होली स्पेशल एपिसोड के दौरान उन्होंने ये इमोशनल फैसला लिया था.
शो को जारी रखना उनके लिए मुश्किल होगा. वो कहती हैं- 2 हफ्ते पहले ये इंजरी हुई थी. डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने को कहा था.
लेकिन वो शूट पर आ रही थीं. खुद को पुश कर रही थीं. शो पर आने की वजह से उन्होंने रेस्ट नहीं किया. सेट पर अपने हाथ को लेकर वो सतर्क रहती थीं.
दीपिका ने जजों और कंटेस्टेंट्स का उन्हें सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया कहा. एक्ट्रेस के शो छोड़कर जाने से उनके फैंस निराश हैं.
शो से विदा लेते वक्त दीपिका इमोशनल थीं. उनकी आंखों में आंसू थे. एक्ट्रेस ने कहा फिलहाल वो अपनी रिकवरी पर ध्यान देंगी.
हालांकि दीपिका का शो छोड़ना ट्रोल्स के निशाने पर है. यूजर्स उनकी चोट को बहानेबाजी बोल रहे हैं. एक ने लिखा- घर पर खाना बनाने में दर्द नहीं होता. शो में खाना बनाने में दर्द हो गया.
ऐसा इसलिए क्योंकि दीपिका अपने व्लॉग में ज्यादातर खाना बनाते हुए दिखती हैं. कई यूजर्स का मानना है एक्ट्रेस ने फैमिली प्रेशर की वजह से शो छोड़ा है. वहीं कुछ का अनुमान है एक्ट्रेस ने हारने के डर से शो से विदा ली.