13 FEB 2024
Credit: Instagram
दीपिका कक्कड़ पिछले साल 21 जून को मां बनी थीं. वो और शोएब इब्राहिम रुहान के पेरेंट्स हैं.
लेकिन क्या एक्ट्रेस पहले बच्चे की डिलीवरी के 7 महीने बाद फिर से मां बनने वाली हैं? ऐसा फैंस का अनुमान है.
दरअसल, सोमवार को एक्ट्रेस झलक दिखलाजा 11 के सेट पर पहुंची थी. तब रुहान और दीपिका को पैपराजी ने क्लिक किया.
एक्ट्रेस रेड अनारकली सूट में दिखीं थीं. उनका वजन पहले से काफी बढ़ा हुआ दिखा. दीपिका ने बैली को दुपट्टे से ढका हुआ था.
दीपिका को देखकर ऐसा लगा कि वो चलने में भी कंफर्टेबल नहीं हैं. एक्ट्रेस को यूं देख लोगों ने कयास लगाने शुरू किए शायद वो फिर मां बनने वाली हैं.
लोगों का कहना है दीपिका दुपट्टे से बेबी बंप को छिपा रही हैं. एक यूजर ने लिखा- लगता है फिर से प्रेग्नेंट है. किसी ने लिखा- ये प्रेग्नेंट नजर आ रही हैं.
कई लोग तो अभी से दीपिका को बधाई देने में बिजी हो गए हैं. उनकी सेकंड प्रेग्नेंसी पर कमेंट्स की भरमार हो रही है.
कमेंट बॉक्स में लोग यही लिख रहे कि दीपिका फिर से मां बनने वाली हैं. अब सच क्या है ये तो एक्ट्रेस ही बता सकती हैं.
फिलहाल को दीपिका और शोएब अपने बेटे रुहान की परवरिश में बिजी हैं. उनके लाडले बेटे को फैंस का बेशुमार प्यार मिलता है.