मां बनने के बाद पहली बार ये एक्ट्रेस लगाएंगी रंग, नन्हे मेहमानों संग धमाकेदार होगी होली

23 Mar 2024

Credit: Instagram

ये होली कई एक्ट्रेसेस के लिए बेहद खास होने वाली है. मां बनने के बाद पहली बार वो अपने नन्हे मेहमानों संग रंगों का त्यौहार एंजॉय करने वाली हैं.

खास होगी इन एक्ट्रेसेस की होली

पिछले साल नवंबर में रुबीना दिलैक ने जुड़वां बेटियों को जन्म दिया था. जुड़वां बेटियों के जन्म के बाद ये उनकी पहली होली है, जिसे वो धूमधाम से सेलिब्रेट करने वाली हैं.

20 सितंबर 2023 में राहुल वैद्य और दिशा परमार के घर भी एक नन्ही राजकुमारी का जन्म हुआ, जिसका नाम उन्होंने नव्या रखा. फैमिली में न्यू मेंबर आने के बाद ये कपल की पहली होली है. 

पिछले साल मई में गौहर खान और जैद दरबार ने बेटे जेहान का लाइफ में वेलकम किया था. बेटे के साथ गौहर पहली होली का जश्न मानने के लिए तैयार हैं. 

स्वरा भास्कर ने 23 सितंबर को एक नन्ही परी को जन्म दिया है. मां बनने के बाद स्वरा की भी ये पहली होली है.

5 अगस्त 2023 को 36 साल की इलियाना डिक्रूज बिना शादी किये हुए मां बन चुकी हैं. वो मदरहुड खूब एंजॉय कर रही हैं और अब उनकी होली भी खास होने वाली है.

पिछले साल यही वो वक्त था जब दीपिका कक्कड़ अपनी प्रेग्नेंसी एंजॉय कर रही थीं. इस साल वो और शोएब रुहान के साथ होली मनाने वाले हैं.    

शादी के पांच साल बाद पिछले साल जुलाई में गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी जुड़वा बच्चों के पेरेंट् बने. हर मां-बाप की तरह वो अपने बच्चों के साथ होली मनाने के लिए तैयार हैं.