30 June 2025
Credit: @ms.dipika
दीपिका कक्कड़ इब्राहिम बीते दिनों स्टेज 2 लिवर कैंसर से ठीक होकर घर लौटी हैं. उनकी सर्जरी हुई थी. वो 11 दिन अस्पताल में भर्ती रही थीं.
नए व्लॉग में दीपिका ने अपनी सर्जरी को लेकर बात की. ये भी बताया कि वो पति और बेटे संग फैमिली आउटिंग पर निकली हैं.
धीरे-धीरे नॉर्मल रुटीन में लौट रही हैं. वीडियो में शोएब पत्नी को अच्छा फील कराने के लिए उन्हें बाहर घुमाने ले जाते हैं. दीपिका ने अपनी रिकवरी को लेकर बात की.
उन्होंने बताया कि रोबोटिक सर्जरी की वजह से वो इतनी जल्दी रिकवर कर पाई हैं. वो कहती हैं- ओपन सर्जरी में हील होने में समय लगता है.
जब हम पहली बार डॉक्टर से मिले थे, उन्होंने बताया था कि मेरे केस में रोबोटिक सर्जरी करना बेस्ट ऑप्शन रहेगा. क्योंकि ट्यूमर ज्यादा फैला नहीं था.
शोएब ने कहा- ओपन सर्जरी में बड़ा सा L शेप कट लगता है. लेकिन रोबोटिक में दीपिका के पेट के अलग-अलग एरिया में 6 कट लगे हैं.
उन कट्स से वो कैमरा को अंदर डालते हैं और सर्जरी करते हैं. फिर दीपिका बोलीं- ये पेशंट पर निर्भर करता है. मेरे केस में रोबोटिक सर्जरी की संभावना थी.
लेकिन अगर कोई ट्रांसप्लांट से गुजर रहा है तो रोबोटिक सर्जरी ऐसे केस में संभव नहीं है. मेरे डॉक्टर ने बताया कि उन्होंने रोबोटिक के साथ दूसरा ऑप्शन भी खुला रखा था.
उनके मुताबिक, अगर सर्जरी के दौरान कोई दिक्कत होती, जैसे खून निकलना, तो मरीज की बेहतरी के लिए ओपन सर्जरी का रास्ता चुनना पड़ता. लेकिन मेरे केस में गड़बड़ नहीं हुई.
मेरे पेट पर 6 अलग-अलग छोटे रोबोटिक टांके लगे हैं. शोएब ने बताया कि दीपिका बाहर का खाना अवॉइड कर रही हैं. वो बाहर जाने पर घर का खाना साथ लेकर जाती हैं.