दीपिका कक्कड़ इब्राहिम इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय करने के साथ अपने मुश्किल दिनों को भी याद कर रही हैं.
दीपिका का छलका दर्द
दीपिका ने अब एक बार फिर उन मुश्किल दिनों को याद किया, जब वो आर्थिक तंगी से जूझ रही थीं. उनके पास पैसों की काफी कमी थी.
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में दीपिका ने कहा- हिट शोज देने के बाद भी शोएब और मैंने काफी मुश्किल दिन देखे हैं.
'हमारी शादी के टाइम हमने बहुत बुरा वक्त देखा था. फाइनेंशियल अप्स एंड डाउन हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं.'
'लेकिन जब आप आगे बढ़ते हो और सही जगह इन्वेस्ट करते हो तो आप फाइनेंशियली स्ट्रॉन्ग हो जाते हो.'
'अब हमें थोड़ी राहत है, क्योंकि अब कम से कम सिर पर छत तो है. हम अब अपने सपनों का घर बना रहे हैं, लेकिन हम आज भी अपने मुश्किल दिन नहीं भूले हैं.'
'मुझे लगता है कि मुश्किलों का सामना करने की सबसे खूबसूरत बात ये है कि आप जब जिंदगी में सफल होते हो तो छोटी-छोटी चीजों की भी वैल्यू करने लगते हो. '
'...क्योंकि आपने वो दिन भी देखे होते हैं, जब आपके पास कुछ भी नहीं था. इसके अलावा आप जिंदगी के किसी भी दौर का सामना करने के लिए रेडी रहते हो. '
दीपिका ने आगे कहा- जिंदगी हमेशा एक जैसी नहीं रहती. पैसा आज है, कल नहीं भी हो सकता है.