17 March, 2023 Photos: Instagram

पति संग बेबी मून पर दीपिका, लेकिन पकड़ी गई शोएब की चोरी! मांगी सबसे माफी

खुल गई शोएब की पोल

ससुराल सिमर का फेम दीपिका कक्कड़ प्रेग्नेंट हैं और वो इस लम्हे को खुलकर जी रही हैं. 

 दीपिका कभी घर पर अच्छी कुकिंग करती दिखती हैं, तो कभी खुद को पैंपर करने के लिए सैलून चली जाती हैं. 

फिलहाल वो पति शोएब इब्राहिम के साथ बेबी मून एंजॉय करने के लिए डेला एक शॉर्ट ट्रिप पर गई हुई हैं.

दीपिका ट्रिप पर आकर काफी खुश और सुकून में दिखाई दीं. मस्ती-मजाक का सिलसिला चल ही रहा था कि वीडियो में उन्होंने शोएब की पोल भी खोल दी. 

दीपिका बताती हैं कि शोएब ट्रिप पर आकर व्लॉग शूट कर रहे थे, तभी उनके वीडियो में सिगरेट का पैकेट कैप्चर हो जाता है. 

हालांकि, शोएब ने उसे ब्लर कर दिया था, लेकिन तब तक वो वीडियो उनकी फैमिली ने देख लिया था. इसके बाद उनके पास अम्मी का कॉल भी आया. 

शोएब बताते हैं कि जब से दीपिका उनकी लाइफ में आई हैं, उन्होंने स्मोकिंग कम कर दी. वो कभी-कभी स्मोक करते हैं. 

 वहीं अब वीडियो में सिगरेट दिखने के बाद वो इस बात से डरे हुए हैं कि उनके पेरेंट्स को इस बारे में पता चला गया. शोएब ने फैंस से कहा कि ये अच्छी चीज नहीं है. 

शोएब ने वादा किया है कि अब वो सिगरेट पीना कम कर देंगे. इसके बाद वो धीरे-धीरे स्मोकिंग छोड़ देंगे.