दीपिका कक्कड़ एक बेटे की मां बन गई हैं. वो और शोएब पेरेंटहुड को एंजॉय कर रहे हैं.
बेटे संग घर लौटीं दीपिका
सोमवार को कपल का बेटा अस्पताल से डिस्चार्ज हुआ. नन्हे मेहमान का इब्राहिम फैमिली ने जोरदार स्वागत किया.
शोएब ने व्लॉग बनाकर फैंस को बेबी का वेलकम दिखाया. इस मौके पर दीपिका और उनका पूरा परिवार इमोशनल हुआ.
व्लॉग में दीपिका ने बताया कि अभी वो अपने घर पर नहीं रहेंगी. बल्कि ननद सबा के घर पर बेटे संग स्टे करेंगी.
दीपिका और शोएब के नए घर में अभी कंस्ट्रक्शन चल रहा है. धूल-मिट्टी से भरे माहौल में न्यूबॉर्न बेबी का रहना सेफ नहीं है.
बच्चे को इंफेक्शन होने के डर से दीपिका ने फैसला किया कि वो 10 दिन तक ननद सबा के घर पर स्टे करेंगी.
अभी दीपिका का नया घर पूरी तरह से कंप्लीट नहीं हुआ है. जिस फ्लोर में दीपिका रहती हैं, उसी बिल्डिंग में उनकी ननद का घर है.
दीपिका इससे पहले करीबन 15-16 दिनों तक अस्पताल में रहीं. फिर 2-3 दिन किराये के घर में रहीं.
अब 20 दिन बाद बेटे को लेकर घर लौटीं तो अपने नहीं बल्कि ननद के घर उन्हें रुकना पड़ रहा है.
उम्मीद है जल्द दीपिका अपने नए घर में शिफ्ट हो जाएंगी. फैंस बेबी का नाम और फेस रिवील होने का इंतजार कर रहे हैं.