17 May 2025
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. दीपिका को लिवर ट्यूमर हुआ है. एक्ट्रेस के पति शोएब इब्राहिम ने अपने व्लॉग में इसकी जानकारी दी.
पत्नी दीपिका की बीमारी के बारे में बताते हुए शोएब इब्राहिम इमोशनल होते नजर आए. उन्होंने बताया कि दीपिका की सर्जरी होगी. उन्होंने फैंस से दीपिका के लिए दुआ करने की भी अपील की.
दीपिका को लिवर ट्यूमर होने से एक्ट्रेस के ससुरालवाले भी काफी दुखी हैं. दीपिका की ननद और यूट्यूबर सबा इब्राहिम ने भी उनकी बीमारी पर रिएक्ट किया है.
सबा इब्राहिम और उनके पति खालिद नियाज ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर करके दीपिका कक्कड़ के लिवर में ट्यूमर होने पर बात की. उन्होंने फैंस से दुआ करने को कहा.
सबा बोलीं- कुछ भी समझ नहीं आ रहा है, लेकिन मुझे अल्लाह पर, लोगों की दुआओं पर भरोसा है कि सब ठीक हो जाएगा. हम दुनिया में आए हैं तो अच्छा भी वक्त आता है और बुरा भी आता है.
सबा ने बताया कि अगले हफ्ते उनकी कभी भी डिलीवरी हो सकती है. सबा बोलीं- मैंने नहीं सोचा था कि डिलीवरी के टाइम पर ऐसा होगा. मुझे नहीं पता कि भाभी वहां रहेंगी या नहीं रहेंगी.
खालिद बोले- सबा का सपना था कि भाभी डिलीवरी के वक्त उनके साथ रहेंगी. लेकिन अभी बस इतना है कि वो खुद ठीक रहें. पहली प्रायोरिटी हमारी भाभी हैं.
सबा बोलीं- अल्लाह पर भरोसा है कि भाभी जल्दी ठीक हो जाएंगी. अल्लाह पर भरोसा रखना जरूरी है. ये चीज मैंने इस टाइम पर सीखी है. क्योंकि आप कितना भी रो लो, कर लो, कुछ नहीं होगा.
सबा ने बताया कि वो पहले भाभी से नहीं मिली थीं. उन्हें अपनी अम्मी से भाभी की बीमारी के बारे में पता चला था. भाभी की बीमारी का सुनकर वो रोने लगी थीं.
सबा ने कहा कि जब उन्हें भाभी की बीमारी का पता चला तो वो उस समय थोड़ी देर के लिए अपने बच्चे के बारे में भी भूल गई थीं. वो रोने लगी थीं. खालिद ने बताया कि सबा को फिर सभी घरवालों ने संभाला.
सबा के पति ने कहा कि दीपिका काफी स्ट्रॉन्ग हैं. उन्होंने अपनी लाइफ में इतनी स्ट्रॉन्ग लेडी नहीं देखी. दीपिका ने कभी नहीं दिखाया कि उन्हें इतनी बड़ी समस्या है. खालिद ने लोगों से अपील की कि वो दीपिका और सबा दोनों के लिए ही दुआ करें.
भाभी दीपिका के बारे में बात करते हुए सबा इमोशनल हो गईं. उन्होंने कहा कि सभी भाभी के लिए दुआ करें. सबा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रुहान की किस्मत से भाभी जल्दी ठीक हो जाएंगी.