बॉलीवुड में इस हफ्ते सनी देओल के बेटे की शादी और आदिपुरुष की चर्चा रही. वहीं टीवी की दुनिया में बिग बॉस ओटीटी 2 छाया रहा. जानते हैं इस हफ्ते क्या खास रहा.
एंटरटेनमेंट की टॉप न्यूज
सनी देओल के बेटे की शादी में ना हेमा मालिनी आईं और ना ही उनकी बेटियां. ईशा ने करण को इंस्टा स्टोरी पर शादी की बधाई देकर सबको हैरान किया.
करण देओल की शादी की फोटोज में धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर संग दिखे. वहीं सालों बाद सनी भी पत्नी पूजा संग नजर आए.
आदिपुरुष की लंका लगी हई है. वीकेंड में सॉलिड कमाई के बाद फिल्म फुस्स हुई. फर्स्ट वीक कलेक्शन 260 करोड़ के आसपास हुआ.
काफी बवाल मचने के बाद फिल्म से बजरंगबली के डायलॉग्स को बदला गया. टिकटों के दाम घटाए गए. तब भी फिल्म की कमाई में सुधार नहीं हुआ है.
21 जून को दीपिका कक्कड़ के घर किलकारी गूंजी. एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है. उनकी प्रीमेच्योर डिलीवरी हुई है.
RRR एक्टर रामचरण पिता बन गए है. शादी के 11 साल बाद उनके घर राजकुमारी ने जन्म लिया है. रामचरण की बेटी को लोगों ने मेगा प्रिंसेस नाम दिया है.
फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का टीजर रिलीज हुआ है. रोमांस, इमोशंस और फैमिली ड्रामा से भरपूर टीजर में रणवीर-आलिया की जोड़ी शानदार लगी है.
सुंबुल तौकीर खान के पिता ने दूसरी शादी रचा ली है. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर वेडिंग फेस्टिविटीज की फोटो शेयर की. जिसमें उनके पिता भी दिखे.