टीवी की फेवरेट बहू सिमर यानी दीपिका कक्कड़ मां बनने वाली हैं. वे प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं.
शोएब इब्राहिम संग दीपिका खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं. उन्हें ससुराल वालों का बेशुमार प्यार मिलता है.
मगर एक्ट्रेस की पहली शादी काफी तनाव भरी रही थी. उनके एक्स हसबैंड का नाम रौनक सैमसन है. वे पेशे से पायलट हैं.
2011 में दीपिका और रौनक की शादी हुई थी. उनकी ये शादी बस 4 साल चली.
2015 में दोनों ने तलाक ले लिया था. पहली शादी फेल होने के बाद दीपिका काम पर पूरा फोकस कर रही थीं.
तभी शो 'ससुराल सिमर का' के सेट पर उनकी मुलाकात अपनी जिंदगी के 'प्रेम' यानी शोएब इब्राहिम से हुई.
शोएब के रूप में दीपिका को उनका मिस्टर राइट मिला. दोनों का प्यार परवान चढ़ा और कपल ने शादी रचाई.
22 फरवरी 2018 को दीपिका और शोएब ने भोपाल में निकाह किया. शादी के लिए दीपिका ने धर्म परिवर्तन किया.
वे मुस्लिम बनीं. उनका नाम दीपिका से बदलकर फैजा रखा गया. मुस्लिम धर्म अपनाने पर दीपिका काफी ट्रोल हुई थीं.
एक्ट्रेस अब पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं. कपल प्रेग्नेंसी को लेकर सुपर एक्साइटेड है.